डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर में अनोखा ऑनलाइन क्रिसमस एवं नव वर्ष कार्यक्रम संपन्न – इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़
इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर। डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर में एक सप्ताह पूर्व ही स्कूल द्वारा सभी छात्र छात्राएं को सूचना देकर अपना ऑनलाइन आठवा (एक्टिविटी) कार्यक्रम मनाया गया। सभी छात्र छात्राओं को सूचित किया गया कि 31 दिसम्बर दिन गुरुवार को सुबह 9 बजे से क्रिसमस एवं न्यू ईयर एक साथ ऑनलाइन मनाएंगे उसके बाद 31 दिसंबर की सुबह पी जायसवाल सर एवं एस. के. देवांगन सर के द्वारा सभी बच्चों को गूगल मीट के माध्यम से जोड़कर ऑनलाइन अपने -अपने घरों से ही 100 से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन कॉम्पटीशन में भाग लिया, छात्रों के लिए कॉर्ड मेकिंग, क्रिसमस ट्री, घर को सजाने, सांताक्लॉज, एवं गीत, भाषण, स्पीच का आयोजन रखा गया।
सर्वप्रथम दीपमज्योति संगीत के साथ प्रारंभ किया गया उसके बाद माँ सरस्वती की वंदना की गयी, संस्था के प्राचार्या श्रीमती सुमिता सिंह ने गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं सभी छात्रों के साथ स्कूल की यादों को याद करते हुए सभी बच्चों को इस विषय परिस्थिति से बच कर घर पर अपना ख्याल रखें एवं क्रिसमस तथा नए वर्ष में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किए तथा साथ ही बच्चों को गूगल मीट के माध्यम से उनके सभी एक्टविटी को वीडियो चालू करा कर देखी व सभी छात्रों की उत्साह वर्धन किया।
भाग लेंने वाले छात्रों में ऑनलाइन गीत में रौनक सिंह एवं सत्यम प्रधान ने मनमोहक प्रस्तुति दिया, उसके बाद संस्कृति बेंजोल, अनुभूति नाग, अनुशा,आयुषी, अरमान, दिशा, समीक्षा, सेमयोल, अनुग्रह बेंजोल सभी बच्चों ने जिंगल बेल – जिंगल बेल में शानदार डान्स की उसके बाद कॉर्ड मेकिंग, सांताक्लाज, घर को सजाने,क्रिसमस ट्री बनाई जिसमें ऊपर सेे इन प्रतिभागियों को चयन किया गया जिसमें परी मित्तल, माही अग्रवाल, पूजा मित्तल, सुहाना अग्रवाल, दिशा फ़रिकर, कुसुम धुर्वा , भाबिया, मोती राजपूत, तन्मय जैन, विक्रम मंडल का नाम रहा उसके बाद शानदार स्पीच के लिए आत्मन पंडा,निकिता जायसवाल, प्रियंका राजपुरोहित, सुहानीअग्रवाल, अक्षरा अग्रवाल, विवेकअग्रवाल, एवं पीयूष जायसवाल को चयन किया गया।इन सभी छात्रों को सर्टिफिकेट, पेन व पेंसिल भी दिया जाएगा,
कार्यक्रम की संचालन एक्टविटी इंचार्ज पी. जायसवाल ने किया सभी छात्रों की शानदार प्रस्तुति को देखकर प्राचार्या सिंह मेडम जी ने कार्यक्रम एवं छात्रों की भूरि-भूरि प्रशंसा की साथ ही क्रिसमस व नव वर्ष की बधाई, व शुभकामनाएं दिए हैं।