अवैध धान परिवहन के खिलाफ राजस्व विभाग की कार्यवाही 1014 बोरा धान व मक्का जप्त- इतेश सोनी ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी मैनपुर:- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर के दिशा निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा लगातार अवैध धान परिवहन के खिलाफ छापेमार कार्यवाही कर रही है जिससे अवैध धान परिवहन करने वालो मे हड़कंप मचा हुआ है और सीमावर्ती क्षेत्रो में अवैध धान परिवहन की जानकारी देने एसडीएम लोगो से अपील कर रहे है। ज्ञात हो कि राजस्व विभाग द्वारा अवैध धान परिवहन तथा अवैध भंडारण में लगातार कार्रवाही जारी है अब तक छापामार कार्यवाही में कुल 314 बोरा धान 700 बोरा मक्का तथा लगभग 18 बोरा अन्य अनाज एवं दो वाहन जप्त किया गया है एवं उनके वैधता की जांच की जा रही है। क्षेत्र में लगातार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरज कुमार साहू, नायब तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान, पुलिस तथा अन्य विभागों के कर्मचारी दिन-रात गश्त छापेमार कार्यवाही कर रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरज कुमार साहू ने बताया कि विगत दिनों मध्य रात्रि में उड़ीसा प्रांत के सीमा में लगे चेकपोस्ट का राजस्व व पुलिस टीम ने औचक निरीक्षण किया एवं दिनांक 27.12.2020 को नायब तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान द्वारा तेतलखुटी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया जहां चेकपोस्ट मे तैनात दो कोटवार अनुपस्थित पाये गये मौके पर अनुपस्थित दो कोटवारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया साथ ही अन्य कर्मचारी जो अनुपस्थित थे उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु कलेक्टर महोदय गरियाबंद को पत्र प्रेषित किया गया है।

एसडीएम ने बताया कि धान खरीदी केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था तथा नियमानुसार खरीदी सुनिश्चित करने हेतु पूर्व में जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो कि नियमित रूप से धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं धान खरीदी केंद्रों में विक्रय हेतु आने वाले कृषकों की सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है तथा छोटे कृषकों को प्राथमिकता दी जा रही है अनाधिकृत धान के विक्रय को रोकने सीमावर्ती गांव के कृषकों की उपज का वेरिफिकेशन खरीदी होने के पूर्व ही की गई है तथा लगभग 340 हेक्टेयर रकबा का भी समर्पण संबंधित द्वारा किया गया है विभाग में लगातार छापे मार कार्यवाही जारी रहेगी। एसडीएम ने लोगो से अवैध धान परिवहन व भण्डारन की जानकारी राजस्व विभाग को देते हुए सहयोग करने अपील किये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed