घरेलु विवाद के चलते हुआ हत्या. आरोपी हुआ गिरफ्तार…
बालोद –दिनांक 27.12.2020 को रात्रि 10.30 बजे राजेश कुमार देवांगन पिता
गैदलाल देवांगन उम्र 28 वर्ष निवासी खैरीडीह थाना डौंडीलोहारा जिला बालोद द्वारा
मोबाइल से सूचना प्राप्त हुई कि इसके पिता गैदलाल देवांगन को इसका बड़ा भाई
अजय कुमार देवांगन द्वारा घरेलू वाद-विवाद लडाई-झगडा की बात पर लोहे के
सब्बल से सिर व चेहरे पर हत्या करने की नियत से प्राण घातक हमला कर हत्या
कर दिया हैं। मृतक गैदलाल देवांगन का शव मकान के अंदर कमरे में पड़ा हैं। उक्त
सूचना से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
श्री डी0आर0पोर्ते एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अब्दुल अलीम खान को अवगत कराया
गया एवं वरिष्ठ अधिकारिगणों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पश्चात्, प्राप्त सूचना की
तस्दीक हेतु घटना स्थल ग्राम खैरीडीह हमराह स्टाफ के रवाना हुआ।
घटना स्थल ग्राम खैरीडीह पहुंचकर सूचना की तस्दीकी पश्चात् घटना
स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं मृतक गैदलाल देवांगन के शव का
निरीक्षण किया गया, मृतक का शव मकान के कमरे के अंदर पड़ा हुआ था व मृतक
का खून फर्श पर फैला हुआ था, सिर व चेहरे पर धारदार हथियार के चोट के निशान
थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 283/2020 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध
आरोपी अजय कुमार देवांगन पिता गैदलाल देवांगन उम्र 30 वर्ष साकिन खैरीडीह
थाना डौंडीलोहारा जिला बालोद (छ0ग0) के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
गया। दौरान विवेचना आरोपी का पता तलाश किया गया जो घर पर ही मिला जिसे
पूछताछ हेतु पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ किया गया, आरोपी द्वारा
परिवारिक लडाई-झगडा वाद-विवाद कि बात पर लोहे के सब्बल से अपने पिता के
सिर व चेहरे में प्राण घातक हमला कर हत्या करना स्वीकार किया, घटना में प्रयुक्त
लोहे के सब्बल को आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया हैं। आरोपी को दिनांक 28.
12.2020 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष शर्मा, उपनिरीक्षक चन्द्रहास नागे,
सउनि. अजीत महोबिया, प्र0आर0 भगवान सिंह ध्रुव, आर0 जितेन्द्र सिन्हा, कलेश्वर
भुआर्य, किरण यदु, पीपेश्वर बंजारे, टिकेश साहू का योगदान सराहनीय रहा।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट