राष्ट्रीय सेवा योजना. और यूनिसेफ के तत्वाधान मे किया जा रहा है. जागरूकता अभियान.
राष्ट्रीय सेवा योजना. और यूनिसेफ के तत्वाधान मे किया जा रहा है. जागरूकता अभियान.
बालोद. गुरूर. हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग जिला दुर्ग (छ.ग.) राष्ट्रीय सेवा योजना व ब्लू बिग्रेड यूनीसेफ
जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से स्वयं सेवको के द्वारा ग्रामों में जाकर जानकारी प्राप्त किया जन-जागरूकता
रैली बच्चों को गुड टच बेड टच और त्वचा सम्बन्धी एवं साथ ही दीवाल पर नारा लेखन, टीकाकरण ,पोलियो के
संबंध में जन जागरूकता जानकारी दिया गया । उक्त कार्यक्रम में जिला संगठक बालोद डॉ लीना साहू , जिला के
प्रभारी रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नाजमा बेगम, साथ में बालोद जिला के महाविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम
अधिकारी रोश्नी साहू, अविमान मिश्रा, डॉ अभिसेक पटेल, संजय शुक्ला ने अपने -अपने ब्लॉक श्रेत्रों में जाकर ।
विविध कार्यक्रम का आयोजन किया स्थान का नाम जो इस प्रकार से है:-
- मॉ बहादुर कलारिन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गुरूर, जिला-बालोद (छ.ग.) – बोरतरा, कोलिहामार,
दानीटोला, कन्हारपुरी, गुरूर । - माता कर्मा महाविद्यालय गुण्डरदेही जिला-बालोद (छ.ग.) – खलारी, बिरेतरा, नवागांव, चन्दनबिरही,
बधमरा। - शसकीय महाविद्यालय अर्जदा जिला-बालोद (छ.ग.) – परसवानी, कुरदी, मानकी, बोरगहन।
- शसकीय भारती उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अंर्जदा जिला-बालोद (छ.ग.) – डुडिया, रौना
परसतरई फारतडीही। - शसकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कचान्दुर जिला-बालोद (छ.ग.) – अर्जुनी ,देवरी, साजा, धरमी,
कचान्दुरा - शसकीय शहीद कौश्ल महाविद्यालय गुण्डरदेही जिला-बालोद (छ.ग.) – खर्रा ,गुण्डरदेही ।
, खरबना,
उक्त जानकारी जिला के प्रभारी रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नाजमा बेगम ने दी।