पति ने अपने ही पत्नी को उतारा मौत की घाट , आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबंद / पांडुका | पुलिस अधीक्षक श्रीमान भोजराम पटेल के दिशाा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण मे थाना पाण्डुका के ग्राम दीवना मे मृतिका ईश्वरी बाई कमार मृत अवस्था मे पाये जाने की रिपोर्ट पर थाना पाण्डुका मे मर्ग क्र0 29/20 धारा 174 जा0फौ0 कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही मे लिया गया था जांच दौरान वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा घटना के संबध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, जिस पर थाना स्टाफ द्वारा सुझबुझ से गवाहो को पुछताछ कर कथन लिया गया जिसमे गवाहो ने आरोपी गणेशराम को हाथ मुक्का डण्डा से मारना बताये थे तथा पी0एम0 रिपोर्ट मे भी मानव हत्या डाॅक्टर द्वारा लेख किया जाने पर अपराध क्र0 136/20 धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया संदेही मृतिका के पति गणेशराम कमार को पुछताछ करने पर अपराध कारित स्वीकार करना तथा अपने मेमोरेण्डम कथन मे भी बताया कि घटना दिनांक मे अपनी पत्नि को हत्या करने की नियत से डण्डा से मारपीट किया था जिससे मृतिका ईश्वरी बाई मुह के बल जमीन मे गिर गयी जिसे मै अपनी लड़की रीना को बुलाया और अपने घर ले गये चोट लगने के कारण रात्रि करीब 03 से 06ः00 बजे के मध्य मृतिका ईश्वरी बाई कमार की मृत्यु हो गयी बताया आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक बसंत बघेल सउनि0 सतऊराम नेताम, प्र0आर0 ललित साहू, आरक्षक चमन कुर्रे, प्रफुल्ल निर्मलकर, टार्जन साहू, सैनिक रेखराम साहू की सराहनीय भुमिका रही। नाम आरोपी:- 01 गणेशराम कमार पिता दाउलाल कमार उम्र 38 वर्ष ग्राम दीवना थाना पाण्डुका जिला गयिाबंद