पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने अपहर्ता को किया मध्य प्रदेश से गिरफ्तार.. पढ़िए पूरी ख़बर आखिर क्या है मामला….

0
Spread the love

बालोद… बालोद जिले के थाना रनचिरई क्षेत्र का मामला नाबालिग लड़की को भगाकर ले
जाकर बलात ,शारीरिक सबंध स्थापित करने का मामला
थाना कन्नोड जिला देवास म0प्र0 के आरोपी एवं उनके सार्थी द्वारा थाना
रनचिरई क्षेत्र के नाबालिग पीडिता के साथ घटित अपराध का खुलासा
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बालोद द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा रिपोर्ट
के में अपहता एवं आरोपी को ग्राम कुसमाडिया डाबरी थाना कन्नोड जिला
देवास म०प्र० से बरामद
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपीगण
01.अकित जाटव उर्फ महेश पिता राम नारायण जाटव उम्र लगभग 19वर्ष
ग्राम कुसमाडिया डाबरी थाना कन्नोड जिला देवास म.प्र०
02लखन पुरी गोस्वामी पिता गुलाब पुरी गोस्वामी उम्र 22 वर्ष ग्राम ढाबला (बरूड
बाजार) थाना सायखेडा जिला बैतुल म0प्र0
03.कृष्णा बाई जाटव पति राम नारायण जाटव उम्र 50 वर्ष ग्राम कुसमाडिया
डाबरी थाना कन्नोड जिला देवास म.प्र0 दिनांक 24.12.2020के15:00 बजे
विधिवत् गिरफ्तार
विवरण :- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनांक 01.12.2020 के 11:00 बजे
दिन आरोपी 01. अंकित जाटव उर्फ महेश पिता राम नारायण जाटव उम्र लगभग 19वर्ष ग्राम
कुसमाडिया डाबरी थाना कन्नोड जिला देवास म.प्र0 ने अपने साथी आरोपी 02. लखन पुरी गोस्वामी
पिता गुलाब पुरी गोस्वामी उम्र 22 वर्ष ग्राम ढाबला (बरूड बाजार) थाना सायखेडा जिला बैतुल
म0प्र0 के साथ मोटर सायकल से थाना रनचिरई क्षेत्र के एक गांव में आकर अपहता को बहला
फुसलाकर अपने ग्राम कुसमाडिया डाबरी थाना कन्नोड जिला देवास म0प्र0 ले जाकर अपने माँ
आरोपिया कृष्णा बाई जाटव पति राम नारायण जाटव उम्र 50 वर्ष ग्राम कुसमाडिया डाबरी थाना
कन्नोड जिला देवास म0प्र0 के संरक्षण में पत्नि बतौर रखकर बलात शारीरिक संबंध स्थापित करते
रहा ,पीडिता के माँ के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ दिनांक 02.12.2020 को अपराध क्रमांक
149/20 धारा-363 भादवि० कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना पीडिता एवं
आरोपी का दस्तयाबी हेतू सायबर सेल बालोद से प्राप्त तकनीकि सहायता से आरोपी अंकित जाटव
का देवास म0प्र0 में होना पता चलने पर तत्काल श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र
सिंह मीणा बालोद एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी0आर0 पोर्ते के मार्ग दर्शन
में श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दिनेश कुमार सिन्हा बालोद द्वारा विशेष टीम गठित कर
टीम को तत्काल दिनांक-21.12.2020 को देवास म0प्र0 भेजा गया नाबालिग अपहता को कुसमाडिया
डाबरी थाना कन्नोड जिला देवास म0प्र0 में आरोपी अंकित जाटव उर्फ महेश,के घर में उसके माँ
आरोपीया कृष्ण बाई के संरक्षण में दस्तयाब किया गया। प्रकरण की विधिवत् विवेचना कर आरोपीयो
को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में भेजा गया। शीघ्र दस्तयाब एवं आरोपी को गिरफ्तार करने
में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र सिंह मीणा जिला बालोद द्वारा गठित टीम
देवास म0प्र0 भेजे गये टीम के सउनि0 कमलेश साहू आरक्षक 423 पवन आनंद धीर,आरक्षक 1279
विवेक सांहि महिला आरक्षक 65 सरस्वती चौरे एवं सायबर सेल के प्र०आर० रूमन चुरेन्द
आरक्षक,पुरन देवागन,मिथलेश यादव,योगेश पटेल की भुमिका सराहनीय रही।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed