गांव के युवा हो रहे हैं यूट्यूब पर मशहूर – इतेश सोनी ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर। गरियाबंद जिले के आदिवासी वनांचल मैनपुर का क्षेत्र चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है यहां के युवा यूट्यूब पर धूम मचा रहे हैं यह यहां की प्राकृतिक वादियों का उपयोग कर लोगों को आकर्षित करने वाले वीडियो शॉर्ट फिल्म्स, म्यूजिकल वीडियोस बनाकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं । यहां के युवा जागृत पटेल द्वारा यूट्यूब पर प्ले दिल से नामक यूट्यूब चैनल बनाकर शॉर्ट फिल्म वीडियो खुद डायरेक्ट कर खुद एडिट कर यूट्यूब पर डालते हैं प्ले दिल से ग्रुप अपने वीडियो के लिए यही के युवाओं का उपयोग करते हैं और अपने वीडियो की शूटिंग के लिए गरियाबंद जिले के विकासखंड मैनपुर के प्राकृतिक सौंदर्य देवधारा, सिकासर जलाशय, बोतल धारा, परी उद्गम भाटीगढ़ का उपयोग करते हैं प्ले दिल से यूट्यूब ग्रुप गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड में काफी चर्चाओं में है । और लोग इसे काफी हद तक पसंद भी कर रहे हैं । प्ले दिल से ग्रुप में यूट्यूब पर से आकर्षक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर लोगों का दिल जीता है प्ले दिल से ग्रुप के वीडियो में वीडियो को डायरेक्ट व एडिट जागृत पटेल द्वारा किया जाता है वीडियो में एक्टिंग राजेश धुर्वे, हर्ष अवस्थी, मनीष पारीक, राकेश ग्वाले, राहुल डोंगरे द्वारा किया जाता है।
मैनपुर के युवा विवेकानंद जी ने बताया मैनपुर आदिवासी वनांचल क्षेत्र है जहां लोगों को बहुत सारी समस्याओं से जूझना पड़ता है। ऐसे में यहां के युवा लोगों के मनोरंजन प्रदान करने के लिए यूट्यूब पर इतनी मेहनत कर रहे हैं जो सराहनीय है। और प्ले दिल से ग्रुप अपने वीडियो के माध्यम से लोगों को जागरूक व सतर्क भी करते हैं जिससे लोगों का ही फायदा होता है।