हरिभूमि में खबर में खबर छपने पर R.E.S. विभाग गरियाबंद में मचा हड़कंप । रायपुर से जांच करने के लिए आये अधिकारी

0
Spread the love

गरियाबंद | R.E.S. विभाग गरियाबंद के खिलाफ मैनपुर में आज से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया हैगया था | भवन निर्माण कार्य की राशि भुगतान की मांग को लेकर तीव कुमार सोनी के द्वारा मैनपुर में धरना दिया गया है | इस संबंंध में हरिभूमि ने खबरछापा था । जिससे res विभाग में हड़कंप

धतीव कुमार सोनी ने शासन प्रशासन को प्रस्तुत किये गए आवेदन में बताया है की भवन निर्माण के राशि भुगतान के लिए अधिकारी पैसा मांग रहे है और भवन निर्माण कार्य का राशि भुगतान नहीं कर रहे है | R.E.S. विभाग के द्वारा पिछले वर्ष टेंडर के द्वारा मुझे आंगनबाडी भवन निर्माण कार्य दिया गया था | उक्त भवन में मैंने काम किया है परन्तु R.E.S. विभाग गरियाबंद के अधिकारियों के  द्वारा सामूहिक रूप से योजना बना कर भवन निर्माण कार्य के राशि भुगतान नहीं कर रहे है और मुझे ब्लेकमेल कर पैसो की  मांग किया जा रहा है | पर मैं गरीब आदमी हु उनको मनचाहा पैसा नहीं दे सकता हु | मैंने उनको पैसा नहीं दिया जिस कारण डेढ़ साल हो गया मेरा राशि भुगतान नहीं किया जा रहा है |  

                सोनी ने आगे बताया की R.E.S. विभाग के अधिकारी “माफिया गैंग” की तर्ज पर काम करते है | जिस ठेकेदार से पैसा वसूलना रहता है उस ठेकेदार के टेंडर में पवन शर्मा पाईंट ढूंढ कर आपत्ति पत्र तैयार करता है , फिर कार्यपालन अभियंता अपने हस्ताक्षर से आपत्ति पत्र जारी करता है, फिर एस.डी.ओ. और इंजिनियर आपत्ति पत्र का हवाला दे कर बिल बनाने से इनकार करते है और पैसा का डिमांड करते है | इस प्रकार चारो की मिलीभगत से ठेकेदारों को ब्लेकमेल कर पैसा की अवैध वसूली किया जाता है | मेरे साथ भी ऐसा ही कृत्य किया है |

               सोनी ने बताया की  दिनांक 12.8.19 को जनपद पंचायत मैनपुर स्थित R.E.S. विभाग के एस.डी.ओ. कार्यालय में विभागीय निर्देश पर एस.डी.ओ. श्री आर के शर्मा के द्वारा आंगनबाडी भवन निर्माण कार्य के लिए टेंडर आयोजित आठ निर्माण कार्यो में कार्य करने के लिए सहमती हुआ था उसके बाद टेंडर के द्वारा मुझे दो आंगनबाडी भवन निर्माण कार्य दिया गया | तदुपरांत R.E.S. विभाग गरियाबंद के कार्यपालन अभियंता रमेश नेताम व पवन शर्मा के द्वारा मुझे भवन निर्माण कार्य का स्वीकृति की कापी अन्य ठेकेदारों के सामने दिया गया और तुरंत ही मटेरियल सप्लाई कर सभी भवन निर्माण कार्य को आरम्भ करने आदेशित किया गया | तदुपरांत मैंने कर्ज लेकर भवन निर्माण कार्य किया और लाखो रूपये का मटेरियल उक्त स्थानों में डाला हु |

              सोनी ने बताया की  आंगनबाडी भवन का कार्य करने के बाद मैंने राशि भुगतान के लिए अधिकारियों से कहा तो अधिकारियों द्वारा मेरा राशि भुगतान नहीं किया जा रहा है | राशि भुगतान के लिए रूपये की मांग किया जा रहा है | मैंने कहा की मैं गरीब आदमी हु कर्ज लेकर भवन निर्माण किया हु उनको मनचाहा पैसा नहीं दे सकता रुपया देना संभव नहीं है तब मुझे ब्लेकमेल करने के आशय से , छल करने के आशय से व दबाव बनाने के लिए अनावश्यक पत्र जारी कर मुझे प्रताडीत किया जा रहा है | भवन निर्माण कार्य की राशि का डेढ़ साल से जादा हो गया है भुगतान नहीं किया जा रहा है |

                 तीव कुमार सोनी ने बताया की जब तक राशि भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक राशि भुगतान करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed