बीएसएनएल पाइपलाइन बड़ी दुर्घना को दे रहा आमन्त्रण , ठेकेदार की लापरवाही
बीएसएनएल पाइपलाइन ठेकेदार की लापरवाही दे रही है किसी बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण।
पत्रकार : – उरेन्द्र साहू गरियाबंद | बीएसएनएल पाइपलाइन ठेकेदार की लापरवाही पूर्वक काम करने के तरीका किसी बड़ी दुर्घटना या अनहोनी को आमंत्रित कर रही है जो रसेला से गरियाबंद मुख्य मार्ग पर पाइपलाइन का कार्य चल रहा है जहां पर गड्ढे खुदवा कर लापरवाही पूर्वक बिना स्टीकर बेरिकेटिंग के मुख्य चौक, चौराहे के साथ ही मुख्य मार्ग पर दिखाई दे रहा है जानकारी लेने पर उनके वर्करों के द्वारा साइड इंचार्ज नहीं है आने के बाद लगा दिया जायेगा कहा गया ।लेकिन शाम 7 बजे समाचार लिखे जाने तक नहीं लगाया गया था। जिससे मुख्य सड़़क के चौक में रात तक सफर करने वाले राहगीरों के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना हो सकती है और न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी का इस ओर ध्यान है ऐसे गड्ढे को मुख्य सड़़क रसेला से गरियाबंद मुख्य मार्ग पर कई जगहों पर खुला पड़ा देखा जा सकता है यह कहीं ना कहीं एक बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है जिस पर शासन प्रशासन बेखबर और ठेकेदारों की मनमानी चल रही है यहां ना तो किसी भी प्रकार से शासन प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान दिया जा रहा हैऔर न ही ठेकेदार के द्वारा साथ ही जन प्रतिनिधियों द्वारा भी किसी भी प्रकार से ध्यान नहीं दिया जा रहा है !