पार्षद ने उठाया गरीब बच्चों को पढ़ाने का जिम्मा…
उत्पत्ति फाउंडेशन के द्वारा ऐसे गरीब बच्चों की मदद की जा रही है जो कि सक्षम नहीं है परन्तु जिनके जज्बे बुलंद है और आगे आकर कुछ कर गुजरने की ताकत रखते हैं। काली माता वार्ड के पार्षद अमितेष भारद्वाज ने 1साल कार्यकाल पूरा होने पर बच्चों को कापी पुस्तक पेन टाफी का वितरण किया। साथ ही बताया कि उनके वार्ड में ऐसे स्लम एरिया है जहा बच्चे पढना की इच्छा रखते हैं पर आर्थिक तंगी के कारण शिक्षा प्राप्त करने मे असमर्थ हैं। पार्षद द्वारा उत्पत्ति फाउंडेशन को एक भवन दिया गया है जिसमें बच्चे पड सके साथ ही फाउंडेशन को 10000 की मदद भी की ताकी बच्चों की पढाई में किसी प्रकार की बाधा ना आये। इस दौरान समाज सेवक किशोर बजाज, जूही पॉल , रचना नाग, काजल, सेमशन, आदि उपस्थित रहे ।