रेड क्रॉस जिला श्रेष्ठ वॉलंटियर राज्यपाल अवॉर्ड से विश्वनाथ पाणीग्राही सम्मानित ….

0
Spread the love

महासमुंद/बागबाहरा:-
सेवा धर्म हमारा है, इस मूलमंत्र को आत्मसात कर पूरे वर्ष भर रेड क्रॉस सोसायटी की गतिविधियों में सतत सेवा तथा खासकर कोविड 19 संक्रमण काल के विपरीत परिस्थितियों में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले वॉलंटियर्स को छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय राज्यपाल अवॉर्ड 2020 सम्मान समारोह संपन्न हुआ । महासमुंद जिले के समाजसेवी तथा रेड क्रॉस सोसायटी के आजीवन सदस्य व सक्रिय वॉलंटियर विश्वनाथ पाणीग्राही को राज्य रेड क्रॉस अध्यक्ष व छत्तीसगढ राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके ने राज भवन के सुसज्जित दरबार में रेड क्रॉस श्रेष्ठ जिला वॉलंटियर राज्यपाल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । ग्रीन केयर सोसायटी के संस्थापक व अध्यक्ष के पद पर विश्वनाथ पाणिग्रही ने सेवा देरहे हैं। गौर तलब है कि विश्वनाथ पाणीग्राही महासमुंद जिले में रेड क्रास की स्थापना के प्रारंभ से जुड़े हैं तथा सक्रिय रूप से सेवा दे रहे हैं । कोविड महामारी काल में भी उम्रदराज 68 साल होने के बाद भी उन्होंने सक्रिय होकर मैदानी सेवा से लेकर जन जागरूकता विभिन्न नवाचारी कार्यक्रम किया हैं। इस दौरान स्वनिर्मित मास्क बड़ी संख्या में निःशुल्क वितरण किया । हाल ही में विश्वनाथ पाणीग्राही ने महाराष्ट्र बॉर्डर देवरी से लेकर ओडिशा बॉर्डर खारियार रोड तक 280 किलोमीटर क्षेत्र में कोरोना जागरूकता, निःशुल्क मास्क वितरण और स्वास्थय-स्वच्छता संबंधी स्लोंगान से जन जागरूकता कार्यक्रम किया है। महासमुंद पूर्व कलेक्टर सुनील कुमार जैन, वर्तमान कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के मार्गदर्शन एवं पूर्व सीएचएमओ एसपी वारे, रेड क्रॉस जिला संगठक अशोक गिरि गोस्वामी और रेड क्रास के अन्य पदाधिकारियों के साथ विश्वनाथ पाणिग्रही और अन्य वॉलंटियर द्वारा वर्ष भर समसामयिक अवसर पर रचनात्मक सेवा कार्य तथा विशेषकर कोविड काल में राशन, दवाई, मास्क वितरण और जन जागरूकता कार्य किए गए । राज्यपाल महोदया द्वारा रेड क्रास सोसायटी के आपदा एवं सेवा कार्य के विस्तृत गरिमामय उद्बोधन से एक नई प्रेरणा मिली तथा उत्साह व नवीन ऊर्जा से प्रेरित होकर विश्वनाथ पाणिग्रही ने मानव सेवा ही रेड क्रास के सिद्धांतो पर सक्रिय रहने के संकल्प लेकर तत्काल राज भवन के प्रवेश द्वार से प्रारंभ कर रायपुर के व्यस्ततम एवं भीड भरे घड़ी चौक, जय स्तंभ चोक, मरिन ड्राइव, मेक इन इंडिया चौक, विवेकानंद सरोवर के नव निर्मित चौपाटी एवं महासमुंद व दुर्ग जिले में अन्य स्थानों में जागरूकता एवं मास्क वितरण किया। राज्यपाल अवॉर्ड प्राप्त करने के पश्चात विश्वनाथ पाणीग्राही ने छत्तीसगढ के राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके, रेड क्रॉस छत्तीसगढ चेयरमैन सोनमणि बोरा, रेड क्रास छत्तीसगढ सचिव प्रदीप साहू, कलेक्टर महासमुंद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अत्यन्त ही प्रसन्नता एवं सौभाग्य की बात है कि रेड क्रॉस सोसायटी हमारे देश में स्थापना के शताब्दी वर्ष में राज्यपाल अवॉर्ड मिल रहा है। इसी सेवा कार्यों के तहत महासमुंद जिले ने 9 रेड क्रॉस राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त कर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में कीर्तिमान स्थापित किया है जिसका श्रेय सदस्यों की समर्पित सेवा भावना तथा रेड क्रास जिला संगठक अशोक गिरि गोस्वामी के मार्गदर्शन में वालेंटियर द्वारा व्यवस्थित एवम् अनुशासित रूप से कार्य करना है । विश्वनाथ पाणीग्राही को रेड क्रॉस राज्यपाल अवॉर्ड मिलने पर महासमुंद कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, सीएचएमओ डॉ मंडपे, रेड क्रॉस जिला संगठक अशोक गिरि गोस्वामी, संदीप ताम्रकार कार्यक्रम अधिकारी, रॉबर्ट मिंज जिला शिक्षा अधिकारी, जी पी चंद्राकर, भारत सरकार विज्ञान व प्रदौगीकी विभाग के भारतीय विज्ञान कांग्रेस संस्था आजीवन सदस्य व ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया के सक्रिय सदस्य अमुजूरी विश्वनाथ, डी एस ठाकुर, हिमांशु भारतीय, रेखराज शर्मा, विजय शर्मा, नंदकिशोर सिन्हा, हाजी अब्दुल रज्जाक भाई, संतोष अग्रवाल, महेश सोनी, प्रदीप शर्मा, रवि सेन, महेश हरपाल लितेस परमार, विष्णु महानंद, रेड क्रास के सम्मानित सदस्यों और परिवार सदस्य ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed