प्राथमिक साख सहकारी महासंघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

0
Spread the love

प्राथमिक साख सहकारी महासंघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

पत्रकार : - उरेन्द्र साहू गरियाबंद / फिंगेश्वर |  प्राथमिक साख सहकारी महासंघ के बैनर तले फिंगेश्वर ब्लॉक समस्त सहकारी समितियों के अध्यक्ष व प्रबंधकों की धान खरीदी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आवश्यक बैठक फिंगेश्वर के बाबाकूपी धाम में आयोजित की गई जिसमें प्राथमिक साख सहकारी महासंघ जिला गरियाबंद के अध्यक्ष फगेन्द्र यदु व जिला महासचिव चंद्रशेखर साहू विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान दस सूत्रीय मांगों पर चर्चा हुई और उसे कलेक्टर गरियाबंद से मिलकर आने वाले दिनों में ज्ञापन सौंपकर अवगत कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। जिसमें प्रमुख रूप से धान उपार्जन केंद्रों से धान का परिवहन अतिशीघ्र कराए जाने, मिलर्स द्वारा बारदानों की मानक व अमानक बारदानों की प्रविष्टि सुनिश्चित करने, बफर लिमिट से अधिक धान खरीदी की सुखत विपणन संघ को वहन करने, धान खरीदी हेतु बारदानों की व्यवस्था विपणन संघ द्वारा करने,बफर लिमिट से अधिक मात्रा में धान खरीदी की स्थिति में उठाव नहीं होने पर तीन दिन के भीतर धान खरीदी बंद करने तथा समितियों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर को धान खरीदी तक तबादला नहीं करने जैसे मुद्दे शामिल रहे। इस अवसर पर सहकारी समितियों के अध्यक्षगण सर्वश्री चंद्रशेखर साहू राजिम,फगेन्द्र यदु बासीन,नत्थू कश्यप फिंगेश्वर, घनश्याम साहू भसेरा,नारद साहू परसदा,रेवाराम साहू बोरसी,उत्तम सोनवानी लचकेरा,भानुप्रताप साहू,अरंड, सुदेश देवांगन पोखरा,डेमन साहू परसदा कला,खेलावन साहू बेलटुकरी, प्रबंधकगण दिनेश चंद्राकर बासीन,भूपेंद्र साहू लचकेरा,भोजराम साहू चरौदा सहित फिंगेश्वर विकासखंड के समस्त सहकारी समितियों के अध्यक्ष व प्रबंधक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed