पहल नवयुवक मंडल ने गुरु घासीदास जयंती पर मितानिनों का किया सम्मान

0
Spread the love

गुरु घासीदास जयंती आयोजित कर पहल नवयुवक मंडल ने मितानिन का किया सम्मान

पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबंद / कोपरा | गरियाबंद जिले के पूरे क्षेत्र में गुरुघासीदास जयंती की धूम रही क्षेत्र के ग्राम मुड़तराई (कोपरा) में भी गुरु घासीदास की जयंती मनाई गई। इस मौके पर जैतखाम की पूजा -अर्चना की और पालो चढ़ाकर बाबा गुरुघासीदास के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।विदित हो कि ग्राम मुड़तराई में सतनामी समाज के सिर्फ एक ही परिवार निवासरत हैं लेकिन सामाजिक समरसता इतनी सुदृढ़ है कि ग्राम के सभी समाज के लोग घासीदास बाबा की जयंती समारोह मनाने एकजुट होते हैं। इस मौके पर समाजसेवी संस्था पहल नवयुवक मंडल के सभी सदस्यगण भी उपस्थित रहे और कोरोनाकाल में निःस्वार्थ सेवा करने वाली मितानिन श्रीमती राधाबाई जोशी का श्रीफल व शॉल भेंटकर सम्मानित किया एवं बाबा गुरु घासीदास जी की छायाचित्र भी भेंट की। पहल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हुलासराम साहू ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने सत्य और अहिंसा का संदेश दिया था, वे सदैव प्रांसगिक रहेंगे। संस्था के सचिव पुरंदर वर्मा ने कहा कि गुरु घासीदास ने मनखे मनखे एक समान का संदेश देकर समाज मे व्याप्त कुरूतियों एवं भेदभाव को मिटाने का और सदैव सत्य के मार्ग पर चलने के लिए सर्व समाज को प्रेरित किया था। इस अवसर पर सतनामी समाज के राजेंद्र जोशी,नंदकुमार जोशी,मिथुन जोशी,बसंती जोशी, कामिनी जोशी,महेंद्र जोशी,भारतीय वायुसेना के जवान राजेश वर्मा,पिंटू वर्मा,तान्या वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed