तर्फा योजन के तहत ग्राम पसौद में निशुल्क मुंगफली बीज का वितरण ,

0
Spread the love

तर्फा योजना के अंतर्गत – ग्राम पसौद में निशुल्क मूंगफली बीज वितरण

पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबंद / फिंगेश्वर | कृषि विभाग द्वारा निरंतर फसल चक्र परिवर्तन हेतु अभियान चलाया जाता है इसके अंतर्गत ग्राम पसौद में तर्फा योजना के अंतर्गत मूंगफली की खेती को महत्व देते हुए निशुल्क मूंगफली बीज का वितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पा जगन्नाथ साहू जनपद अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर अध्यक्षता श्री जगदीश राम साहू जी कृषि सभापति विशेष अतिथि श्रीमती अर्चना डॉक्टर दिलीप साहू सभापति जनपद पंचायत फिंगेश्वर व आसाराम साहू सभापति श्री होरी लाल साहू जनपद सदस्य श्रीमती नागेश्वरी सिन्हा श्रीमती नीरा साहू जनपद सदस्य इत्यादि उपस्थित रहे


मुख्य अतिथि श्रीमती साहू ने सभा को संबोधित करते हुए इसे प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के अंतर्गत दलहन तिलहन खेती को प्रोत्साहित करना बताएं साथ ही कृषि सभापति ने कहा की इससे हमारे आय में वृद्धि हो सकता है और निश्चित रूप से हमें दलहन तिलहन खेती की ओर जाना चाहिए श्रीमती अर्चना डॉ दिलीप साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मूंगफली की खेती से निश्चित रूप से हमारी आय में व्रद्धि होगा साथ ही हमें शुद्ध खाद्य तेल प्राप्त होगा किसानों से

अपील करते हुए कहा कि पूरा फसल ना भेजें उससे खली की तेल प्राप्त कर खाद्य तेल के रूप में उपयोग करें जिससे हमारा स्वास्थ्य अच्छा और निरोगी रहेगा कार्यक्रम मंच का संचालन ग्राम विस्तार अधिकारी श्री उज्जवल शर्मा के द्वारा किया गया उपस्थित ग्राम के उपसरपंच जीवन पटेल डॉ दिलीप साहू श्री संतराम साहू श्री हृदय राम साहू श्री बाला राम साहू श्री घनश्याम साहू श्री केशव राम साहू श्रीतीज राम साहू श्री शान्तु ध्रुव श्री तेजराम साहू चितु निसाद प्रमोद साहू इत्यादि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed