पावन धाम राजिम में राम – रथ क राम वनगमन व बाइक रैली का हुआ भव्य स्वागत

0
Spread the love

पत्रकार – उरेन्द्र साहू गरियाबंद / राजिम | गरियाबंद जिले के पावन धाम राजिम में श्री राम रथ आज सुबह राजिम के श्री राजीव लोचन मंदिर परिसर से जैसे ही नयापारा के लिए रवाना हुई पूरा वातावरण राममय हो उठा। जय श्री राम के उद्घोष के साथ मौहोल गुंजायमान हो गया। स्थानीय नागरिक रामरथ के एक झलक पाने आतुर हो रहे थे।

 300 से ज्यादा बाईक सवार रामरथ के आगे-आगे चल रहे थे। सुमधुर राम भक्ति से ओतप्रोत और अध्यात्मिक मौहोल में रामरथ राजिम से नयापारा की ओर बढ़ने लगी। कलेक्टर  निलेशकुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष  स्मृति ठाकुर, स्थानीय जनप्रतिनिधि और आम नागरिकों ने हरी झण्डी दिखाकर रथ को रवाना किया। श्री रामरथ विश्वकर्मा मंदिर होते हुए पंडित सुंदरलाल शर्मा चैक पहुंची, जहां लोगों ने अभिभूत होकर स्वागत किया। राम रथ में भगवान रामचन्द्र, माता जानकी और भ्राता लक्ष्मण की मूरत देखकर लोग भावनाओं में बहते दिखे। जैसे ही रैली सुंदरलाल शर्मा चैक होकर नयापारा पुल पहुंची वहां बिहान की महिला समूहों ने फूलों की वर्षा कर अभिनंदन किया। इस दौरान बाईक सवारों ने रथ यात्रा की अगुवाई की। 

बाईक रैली के नयापारा में प्रवेश करने पर अभनपुर विधायक  धनेंद्र साहू, नगरपालिका अध्यक्ष  धनराज मध्यानी, सीईओ जिला पंचायत डॉ गौरव कुमार सिंह सहित जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, कलेक्टर  नीलेश कुमार क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रकांत वर्मा भी मौजूद थे।

इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने पुष्प वर्षा एवं कलश धारण करके राम धुन के बीच रामरथ की अगवानी की और आयोजन स्थल पर रामायण पाठ एवं भजन गुंजते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed