वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए गांव गांव लगाई जा रही है शिविर.. जी आर रावटे

0
Spread the love

बालोद. गुरूर. वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण व बचाव हेतु विकास खंड स्तर पर विकास खंड के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे के निर्देश पर
गांव गांव में कोविड जांच शिविर का आयोजन कर जांच किया जा रहा है शिविर में जांच का उद्देश्य समुदाय में संक्रमण का समय पूर्व पहचान कर आवश्यक प्रबंधन व उपचार किया जाना है जिनसे संक्रमण से बचाव की जा सके आज भी लोगों में कोरोना के प्रति जो भ्रांतियां हैं उन्हें शिवर स्थल पर दूर क़िया जाता हैं आज दिनांक16.12.20 को कोविड जांच शिविर का आयोजन ग्राम भानपुरी, बोरिद कला,टेगनाबरपारा, एवम् दानीटोला में आयोजित की गई थी उक्त शिविर में लोगों द्वारा जांच हेतु आगे आकर अपनी जांच कराई ग्रामपंचायत दानीटोना के सरपंच विजिएंद्र ध्रुव द्वारा दानी टोला कला मंच पर शिविर हेतु आवश्यक व्यवस्था कर लोगों को प्रेरित कर जांच कराई गई जो सराहनीय कार्य है
साथ ही समुदाय के लोगों को के आर उर्वशा बी ई टी ओ द्वारा अपील किया गया कि यदि सर्दी खासी बुखार गले खरास हो तो तत्काल स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच व सलाह लिया जाना चाहिए घर से बाहर निकले तो भीड़ वाली जगह पर मुंह में मास्क, लोगों से सामाजिक दूरी बनाए व हाथों की नियमित धुलाई करें उक्त शिविर हेतु
जांच टीम में श्री दुर्गेश ध्रुव, चमन कुर्रे कु रंजीता कुर्रे, कु रेशमा श्रीमति नीतू भुआर्य लेब टेक्नीशियन एवम् नागेश श्रवण, भुवन साहू, देवेन्द्र साहू, जे डी गंधर्व, आर एच ओ एवम् वाहन चालक तिलेश्वर यादव, गैंद लाल, ओमकार हमेशा उपस्थित रहकर कार्य संपादित करते हैं।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed