राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने अरमरी कला स्कूल के आसपास किया सफाई कर दिया जागरूकता का सन्देश ..
बालोद. गुरूर.. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ. यशवंत साव सर जी के दिशा निर्देश पर एक दिवसीय परियोजना कार्य पर महाविद्यालय के आस पास खेल मैदान में जगे हुए छोटे-छोटे कटीली झाड़ियों की साफ-सफाई एवं महाविद्यालय परिसर के आसपास की साफ सफाई किया गया ,उसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों की विशेष मीटिंग रखा गया था।मीटिंग की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना कि लक्ष्य गीत गाकर भारती विश्वकर्मा, मीनाक्षी साहू और टेकराम पटेल के साथ सभी स्वयं सेवक और स्वयं सेविका ने गीत गाया ।तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा जो प्रथम वर्ष में आए हुए स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की जानकारी प्रदान की गई ,और बताया गया कि यह योजना व्यक्तित्व विकास के महत्वपूर्ण साधन है महाविद्यालय अरमरीकला रासेयो के दल नायक प्रताप सिंह सार्वा जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत लगने वाले विभिन्न शिविरों की जानकारी दिया गया और बताया कि रासोयो कागज उठाने से लेकर राजपथ मे राष्ट्रपति को सलामी देने और राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होने का मौका देता है,एक स्वयंसेवक अनेक रोल
रासेयो अनेक अभिनय कराती हैं कभी कलाकार डांस ,नाटक करवाती हैं तो ,कभी मंच संचालन तो कभी अतिथि बनती हैं ,तो कभी प्रभारी जिम्मेदारी देती हैं ,कभी अपने कॉलेज का प्रतिनिधित्व मौका देता हैं तो कभी विश्विद्यालय तो कभी राज्य इतना कहकर वाणी को विराम दिया ,साथ ही साथ सक्रिय स्वयंसेवक टेकराम पटेल ने सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि रासेयो जो है सभी व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य करता है, व्यक्तित्व निर्माण के साथ साथ अनेक कलाओ का विकास कराती है,तत्पश्चात सभी स्वयं सेवकों ने जय घोष कर मीटिंग की समाप्ति किया प्रमुख रूप से परियोजना कार्य को सफल बनाने में उपस्थित थे पालेश्वर साहू, पोखराज साहू, शुभम शर्मा,लेखराज ठाकुर ,प्रीत पटेल,लव कुमार,उत्तम , और भारती विश्वकर्मा, प्रीति साहू,तामेश्वरी, मीनाक्षी,गंगोत्री , फलेश्वरी साहू, और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकगण उपस्थित थे।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट