मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र के विकास,शिक्षा,और स्वास्थ्य पर -सूरज कुमार साहू एसडीएम मैनपुर
इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर अनुविभाग में नव पदस्थ एसडीएम सूरज कुमार साहू ने एसडीएम की पदभार ग्रहण करते ही क्षेत्र के दुरस्थ ग्रामो तक पहुचकर जायजा ले रहे है, आज मंगलवार को चर्चा करते हुए एसडीएम मैनपुर सूरज कुमार साहू ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में फोकस करते हुए इन दोनाें विभागों का कार्य उत्कृष्ट हो साथ ही इन दिनों धान खरीदी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है,
उन्होेने बताया कि मैनपुर अनुविभाग का क्षेत्र ओडिसा सीमा से लगा हुआ है और अभी धान खरीदी में ओडिसा सीमा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, यहा अन्य प्रदेश से धान बिकने के लिए न आए इसके लिए लगातार निगरानी रखा जा रहा है और चेकपोस्ट भी बनाया गया है साथ ही धान खरीदी केन्द्रों में किसानों को कोई परेशानी न हो समय पर बारदाना उपलब्ध हो, और समय पर धान की खरीदी हो इसके लिए लगातार व्यवस्थाओ का जायजा लिया जा रहा है,
श्री साहू ने आगे बताया कि मैनपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा वनांचल के ग्रामो के ग्रामीणों को भी मिले और शिक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है, उन्होने कहा शासन की सभी योजनाओं को सभी जरूरतमंदो तक पहुचे इसके लिए सभी विभाग आपसी तालमेंल बनाकर समन्वयन के साथ कार्य करना है।