बेसहारों के रात्रि भोजन का प्रबंध करेगा वक्ता मंच….
रायपुर।राजधानी की सड़कों व फुटपाथों में रात को सोनेवाले बेघर,बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को रात्रि का भोजन उपलब्ध करवाने हेतु सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा बुधवार 16 दिसंबर से एक अभिनव पहल आरम्भ की जा रही है।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि इसके तहत संस्था के वालंटियर्स रात्रि को घूम घूमकर फ़ूड पैकेट व पानी पाउच का वितरण करेंगे।शहर के वरिष्ठ समाजसेवियों के सहयोग से चालू होनेवाली इस योजना का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी इंग्लिश स्कूल के संचालक एवं समाजसेवी डॉ मुकेश शाह द्वारा किया जाएगा।बुधवार 16 दिसंबर को रात्रि 9 बजे स्टेशन चौक से यह कार्य आरंभ होगा।इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंद व्यक्तियों तक भोजन पहुंचाना है।शहर में कोई भूखा न सोये इस नेक ध्येय से आरंभ की जा रही इस मुहिम के तहत काम करने में असमर्थ ,अस्पताल में इलाज हेतु आये गरीब व्यक्ति के परिजन या गरीबी के कारण भोजन न प्राप्त कर पानेवाले व्यक्तियों को भोजन प्रदान किया जाएगा।भोजन पैकेट में दाल, चावल, रोटी एवं सब्जी होगी।उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न हिस्सो में अनेक समाजसेवी संस्थाओ के द्वारा नियमित रूप से यह सेवा संचालित की जा रही है।हमारे प्रदेश में भी लॉक डाउन के दौरान बडे पैमाने पर संस्थाओ द्वारा राशन व भोजन उपलब्ध करवाया गया था,इस कार्य मे वक्ता मंच भी शामिल थी।इस दौरान हुए अनुभव के पश्चात वक्ता मंच के वॉलिंटियर्स ने यह सेवा कार्य पुनः आरम्भ करने का निर्णय लिया है और इसको नियमित रूप देने का प्रयत्न कर रहे है।