नए पटवारी के आने से किसानों में खुशी की लहर- इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़

0
Spread the love

इतेश सोनी ब्यूरो गरियाबंद । नवापारा राजिम-छत्तीसगढ़ की वर्तमान कांग्रेस सरकार दिसम्बर महीने से प्रदेश में किसानों से धान खरीदी की शुरूआत कर दी है। आज किसानों के चेहरों पर धान खरीदी केन्द्रों पर मुस्कान देखी गई वही नवापारा राजिम के किसानों के चेहरों पर दोगुनी खुशी मिल रही आपको बता दें कि जब से गोबरा नवापारा तहसील में नए पटवारी श्री धीरज शर्मा आये है।(हल्का नम्बर 46) तब से किसानों का काम समय पर हो जा रहा है इससे किसानों में खुशी की लहर है । इससे पूर्व रहे अन्य पटवारी किसानों से छोटे-छोटे कामों के लिए रूपये की मांग करते थे,और रूपये नही देने पर किसानों का काम समय पर हो नहीं रहा था लेकिन जब से श्री धीरज शर्मा पटवारी हल्का नंबर 46आये हैं तब से लगभग सभी काम समय पर हो रहे है ।

भूमि संबंधी सभी काम हो रहे है । नगर सहित आसपास के अनेकों किसानों से पूछने पर बताया कि नये पटवारी द्वारा बंटवारा,नामांतरण,ऋण पुस्तिका बनवाना ,पावती उठाना ,जमीन खरीदी बिक्री जैसे काम तुरन्त किये जा रहे है। इसके साथ साथ नये पटवारी अपने कार्यालय में प्रतिदिन उपस्थित रहते है इससे भी काम समय पर हो जा रहा है । किसानों ने यह भी बताया कि नये पटवारी मिलनसार है और किसानों की तकलीफ़ों को बखूबी समझते है । पृथक से बताना लाजमी होगा कि पटवारी हल्का क्रमांक 46 के पटवारी श्री धीरज शर्मा द्वारा आम जनता के साथ भी मित्रवत एवम सादगी पूर्ण व्यवहार किया जाता है एवं किसानों सहित नगर वासियों की समस्याओं का तुरंत निदान उनके द्वारा किया जाता है अब किसानों एवं छात्र छात्राओं को पटवारी कार्यलय से संबंधित किसी भी काम के लिए भटकना नहीं पड़ता है जिससे गोबरा नवापारा सहित अंचल के किसानों में खुशी की लहर व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed