अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर 14 दिसम्बर से पटवारियों का अनिश्चिकालीन हड़ताल- इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़

0
Spread the love


इतेेेश सोनी गरियाबंद। राजस्व पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष दानी सिह ठाकुर ने बताया कि प्रांताध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार वर्मा के नेतृत्व में पूरे राज्य के पटवारी साथी 14 दिसम्बर से अपनी 9 सूत्रीय मांगो को लेकर जिसमे भुइंया की समस्या को समाधान करते हुए संसाधन (कम्प्यूटर, लैपटॉप स्कैनर नेट की व्यवस्था) की मांग,वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति,बिना विभागीय जांच एफआईआर न हो,महंगाई के अनुसार फिक्स टी ए 1000 रू प्रति माह,स्टेशनरी भत्ता 1000 रू प्रति माह, नक्सल प्रभावित जिलों के पटवारियों को जोखिम भत्ता, मुख्यालय निवास की बाध्यता ख़त्म हो, अतिरिक्त हलके के प्रभार का मूल वेतन का 50% वेतन एवम् वेतन विसंगति दूर हो शामिल है अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे जिसके परिपालन में राजस्व पटवारी संघ जिला गरियाबंद के सभी पटवारी साथी हड़ताल पर रहेंगे। जिलाध्यक्ष ठाकुर ने बताया कि पटवारी संघ 1 दिसम्बर से तीन चरणों में अपने मांगो को लेकर शासन प्रशासन को जागने का काम कर रहे है पहले चरण में 1 दिसम्बर को एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल दूसरे चरण में 2 से 13 दिसम्बर तक काली पट्टी बांध कर विरोध कर रहे है अब तीसरे और अंतिम चरण में शासन प्रशासन द्वारा हमारी मांगो पर किसी भी प्रकार से सकारातमक पहल नहीं करने से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जा रहे है हड़ताल को सफल बनाने हेतु जिले के सभी संघीय साथियों से विनम्र अपील करते हुए जिले के समस्त किसान एवं सम्बन्धित आम नागरिक जिनका भी राजस्व सम्बन्धित काम पटवारी साथियों के हड़ताल के चलते सम्पन्न नहीं हो पाएगा होने वाली असुविधा के लिए समस्त पटवारी साथियों की अोर से खेद व्यक्त करता हूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed