भूपेश सरकार के दो साल वादाखिलाफी में बीते : चंद्रशेखर साहू
पत्रकार – उरेन्द्र साहू / गरियाबंद | छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर जहां प्रदेश सरकार रन विथ छत्तीसगढ़ कैंपेन के साथ जश्न मना रही है वहीं भाजपा नेता इसे ढकोसला बताकर तंज कस रहे हैं। राजिम विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार के दो साल पूरे होने को वादाखिलाफी के दो वर्ष करार दिया है।उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल अपनी सरकार के दो साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के लिए रन विथ छत्तीसगढ़ कैंपेन चला रही है जबकी सिर्फ दौड़ लगाने से छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान नहीं जागेगा। भूपेश सरकार ने अपने दो साल के कार्यकाल में प्रदेश के सभी वर्गों को निराश किया है उन्होंने अपने कई वादा अभी भी पूरा नहीं किया जिस पर प्रदेशवासियों का स्वाभिमान तो क्या सरकार पर विश्वास ही नहीं जागेगा। छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों का स्वाभिमान तभी जागेगा जब प्रदेशवासियों के साथ किए वादे पूरे होंगे। आज बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया है, प्रदेश के किसान 2500 रुपये समर्थन मूल्य की राशि एकमुश्त देने की बाट जोह रहे हैं, माताएं व बहनें शराबबंदी लागू करने की मांग कर रहे हैं,अनियमित कर्मचारी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं इन सब वादों को पूरा करने के बाद ही छत्तीसगढ़ वासियों का स्वाभिमान जागेगा। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने अपने दो वर्षों का कार्यकाल वादाखिलाफी में गुजार दिया जिसका माकूल जवाब आने वाले समय में प्रदेश की जनता देगी।