लगातार हो रहे सड़क हादसों को रोकने मैनपुर पुलिस ने हेलमेट व मास्क लगाने की दी समझाइश- इतेश सोनी ब्यूरो गरियाबंद
मैनपुर पुलिस का सवाल मास्क और हेलमेट क्यों नहीं पहने जवाब घर पर छूट गया साहब
इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर। आज तहसील मुख्यालय मैनपुर में गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन पर थाना प्रभारी मैनपुर सत्येंद्र सिंह श्याम के नेतृत्व में आज देर शाम तक लोगों को हो रहे सड़क हादसों के बारे में बता कर उनको हेलमेट व मास्क लगाने की समझाइश दी गई । थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने बताया जब उन्होंने राहगीरों से सवाल किया कि उन्होंने हेलमेट क्यों नहीं पहना तो पुलिस को बस यही जवाब मिलता रहा कि सर घर पर छूट गया है यही रटा रटाया जवाब हर राहगीर से मिलता रहा ।
दरअसल कोरोनावायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने की कोशिश में जुटी पुलिस ने मास्क और हेलमेट को लेकर शक्ति शुरू कर दी है थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने आगे बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के लिए सबसे बड़ा कारण सिर की चोट रही है दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने से सिर की चोट का खतरा कम हो जाता है इसलिए कोरोनावायरस के दौरान लोगों को मास्क लगाने व हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की समझाइश दी गई इनकी उपयोगिता की जानकारी भी दी गई और लोगों को जागरूक भी किया गया। हो रहे सड़क हादसों में कमी लाने दी गई समझाइश मे ए.एस.आई सुरेश निषाद व थाना मैनपुर के स्टॉपो अहम भूमिका रही।
मैनपुर पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह सड़क सुरक्षा नियमों का अवश्य पालन करें मास्क लगाकर रखें हेलमेट पहन कर रखें और दो पहिया वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन पर बात ना करें फोर व्हीलर चलाते हैं तो सीट बेल्ट का प्रयोग करें और इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपके घर पर आपके परिवार वाले आपका इंतजार कर रहे हैं इस बात को ना भूलें । आपकी मुस्कान गरियाबंद पुलिस की पहचान।