अंजोर रथ पहुचा मैनपुर लोगो को दिया यातायात नियमों का पालन करनें का जानकारी- इतेश सोनी गरियाबंद

0
Spread the love

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश पर गांव गांव पहुचकर लोगो को किया जा रहा है जनजागरूक

इतेश सोनी मैनपुर । गरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर के मार्गदर्शन में आज शुक्रवार को अंजोर रथ तहसील मुख्यालय मैनपुर पहुची जंहा बस स्टैण्ड में चल चित्र के माध्यम से मैनपुर क्षेत्र के लोगो को यातायात के नियमों का पालन, महिलाआें एंव बच्चों के विरूध्द होने वाले अपराध, मोबाईल एंव आनलाईन से होने वाली धोखाधडी से सावधान रहने, साईबर क्राईम चीट फंड कंपनी के झासा में न आने तथा अपराधियों के प्रति सजग रहने के संबध में बताया गया, पुलिस के द्वारा तैयार किया गया ये अंजोर रथ के माध्यम से हाट बजारों ,चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है इसके माध्यम से लोगो की समस्या अथवा शिकायत का भी निराकरण इस रथ के माध्यम से किया जा रहा है।

इस दौरान मैनपुर के ए.एस.आई सुरेश निषाद ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में अंजोर रथ गांव गांव पहुचकर लोगो को यातायात नियमों की जानकारी दे रही है, सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन करना जीवन सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है चाहे वह वाहन चलाते समय हो या फिर पैदल चलते समय सुरक्षा के नियमों का पालन करना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है

उन्होने कहा यह जीवन बडा अनमोल है और इस जीवन को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है उन्होने सडक सुरक्षा नियमों के पालन करने के बारे में बताया, इस मौके पर प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक बाबूलाल राय, तिजऊ राम गौर, राजेश अनंत, कपूरंचद, ओमप्रकाश ठाकुर, पुरूषोत्तम डाहटे, मैनपुर के पूर्व उपसरपंच संजय गुप्ता, हाजी रज्जाक भाई, युवा आदिवासी नेता रामकृष्ण ध्रुव, खुरसीराम साहू, जशंवत सिंह तथा नगर व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed