लोक आस्था सेवा संस्थान द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया
उरेन्द्र साहू पत्रकार गरियाबंद / छुरा | छुरा ब्लॉक् में 10 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के शुअवसर पर चाइल्ड लाइन 1098 लोक आस्था सेवा संस्थान गरियाबंद के द्वारा छुरा विकासखंड के ग्राम तालेसर में धूमधाम से मनाया गया । जनपद सदस्य अगहन सिंह ठाकुर सरपंच, पंच, एवं ग्रामीणो के द्वारा इस कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर मानव अधिकार पर रैली निकाली गई नारा जिसमे
1.जब होगी मानव अधिकारों की रक्षा,
समाज मे सबका विकास होगा अच्छा।।
2.सबको मिले न्याय,
सभी के अधिकारों की हो रक्षा।3.प्रगतिशील समाज,
विकासशील राष्ट्र।।एवं अधिकार मूलक गीत के माध्यम से समुदाय एवं बच्चो को अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया। तत्पश्चात बच्चों को खुला मंच उपलब्ध करवाया गया जिसमे चाइल्ड लाइन गरियाबंद के डायरेक्टर लता नेताम ने बच्चों पर होने वाले सामाजिक अपराधों के बारे में जानकारी दी गई जिसमें कहा गया बालश्रम करवाना बालविवाह करना भी बच्चों के अधिकारो का हनन करना है, इस तरह के अपराधों से बच्चो के शिक्षा, स्वास्थ्य का अधिकार, भोजन का अधिकार ,जीवन जीने का अधिकार, विकाश का अधिकार के साथ अन्य अधिकारों का हनन होता है, अगर मानव अधिकारों को सुरक्षित रखना है तो हमे सर्वप्रथम बच्चो एवं महिलाओं के हित मे कार्य करने की जरूरत है तभी समाज मे विकास सुनिश्चित होगा। बच्चो के द्वारा भी अपनी बात रखा गया एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद भी किया गया जिसमें बच्चो ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिए ।चाइल्ड लाइन के परियोजना समन्वयक महेंद्र दास मानिकपुरी ने बच्चो पर हो रहे अपराधों के बारे में जानकारी दी और बच्चो को कोई प्रकार की समस्या होने पर चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 में फ़ोन के माध्यम से सूचना देने की जानकारी दी गई, इस कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन टीम, पंचायत प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, स्व सहायता समूह एवं ग्रामीण उपस्थित थे।