अघोषित विधुत कटौती को लेकर जिला पंचायत सदस्य चंदशेखर साहू ने सौंपा ज्ञापन

0
Spread the love

उरेन्द्र साहू पत्रकार गरियाबंद / कोपरा | कोपरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहरसी सहित आसपास के भेंडरी, रवेली,पंडरीतराई गाँवों में विगत तीन माह से हो रही बिजली की आंखमिचौली से त्रस्त होकर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू के नेतृत्व में विद्युत कार्यालय कोपरा पहुंच कर कनिष्ठ अभियंता महादेव देवांगन के नाम उपस्थित कर्मचारी को ज्ञापन सौंपकर यथाशीघ्र विद्युत कटौती पर लगाम लगाने की मांग की एवं विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। गौरतलब है कि आसपास ग्रामीण अंचलों में विगत कई दिनों से विद्युत कटौती की जा रही है और समय बेसमय हो रही विद्युत कटौती से लोगों में लगातार संबंधित विभाग के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। ज्ञापन में कहा कि क्षेत्रवासी आंदोलन को मजबूर हो उससे पहले बिजली विभाग के अधिकारी व्यवस्था को सुधार कर जनता को हो रही परेशानी तत्काल दूर करें।इस अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य दीपक साहू, लोहरसी सरपंच पति शिव ध्रुव,राजू साहू,संजय साहू,मुकेश ध्रुव,अजय ध्रुव, लूलन साहू,मिलाप राम साहू घनश्याम ध्रुव, विष्णु निर्मलकर,राजाराम ध्रुव,अंशु साहू,नूतन डेहरिया, बेदराम निषाद,तरुण साहू,टीकम साहू आदि ज्ञापन सौंपने वालों में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed