शहादत दिवस पर नवयुवक पहल मंडल ने शहीद वीरनारायण का किया नमन
शहादत दिवस पर शहीद वीरनारायण को पहल नवयुवक मंडल ने किया नमन
उरेन्द्र साहू पत्रकार गरियाबंद / कोपरा | छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीरनारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर आज क्षेत्र के ग्राम मुड़तराई कोपरा में पहल नवयुवक मंडल द्वारा शहादत दिवस समारोहआयोजित की गई और उसके छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर वीरनारायण अमर के नारे लगाए। कार्यक्रम में पहल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष हुलासराम साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि वीर नारायण सिंह ने छत्तीसगढ़ मेें सबसे पहले अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ विद्रोह किया था।उनके किए हुए कार्यों को प्रदेश की जनता कभी भुल नहीं सकती। पहल समिति के सचिव पुरंदर वर्मा ने शहीद वीरनारायण सिंह को प्रजा हितैषी बताते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके किए गए योगदान और गरीबों के हित में किए गए कार्य अत्यंत प्रेरणादायी है। इस अवसर पर भारतीय वायुसेना के जवान राजेश वर्मा ,सुरेंद्र वर्मा,श्रीराम वर्मा,मिलन राम ध्रुव, परस ध्रुव, कमलेश यादव,अशोक साहू,पिंटू वर्मा, षष्टम साहू आदि उपस्थित रहे।