ग्राम तौरेगा में शहीद वीरनारायण शहादत दिवस मनाया गया
उरेन्द्र साहू पत्रकार गरियाबंद / पाण्डुका | 1857 की क्रान्ति के वीर सपूत शहीद वीरनारायण सिंह जी के शहादत को छत्तीसगढ़ के साथ पूरा देश नमन करता है। वीरनारायण सिंह जी, सोनाखान (वर्तमान बलौदाबाजार जिला) में जन्मे छत्तीसगढिया सपूत छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हैं, जिनका अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध संघर्ष में अतुलनीय योगदान रहा। वीरनारायण सिंह जी मूलतः आदिवासी समुदाय से आते थे। जिनका कर्मभूमि पूरा छत्तीसगढ़ रहा तथा शहादत स्थल राजधानी रायपुर का जयस्तंभ चौक है। इनके बलिदान को याद रखने के लिए 10 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में शहादत दिवस मनाया गया, इसी तारतम्य में जिला गरियाबंद के आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज परिक्षेत्र कुरुद-पाण्डुका के ग्राम तौरेंगा में भी शहादत दिवस मनाया गया।
जिसमें मुख्यअतिथि भुवन लाल यादव, अध्यक्षता शिवशंकर कुंजाम, आसाराम कुंजाम, सचिव रोशन मंडावी, सरपंच श्रीमती मानबाई ध्रुव ग्रा.प. तौरेंगा, समस्त ग्रामीण ठाकुर के अलावा समस्त ग्रामवासी तौरेंगा सहित अंचल के विभिन्न ग्रामवासी मौजूद रहे।