जानलेवा हमला करने वाला आरोपी को किया गिरफ्तार.
बालोद–जिले के गुरूर थाना क्षेत्र के चौकी कंवर पुलिस द्वारा दिनांक 08.12.2020 को हत्या की नियत से गम्भीर चोट पहुचाने
वाले आरोपी कामदेव साहू पिता दीनदयाल साहू उम्र 21 वर्ष ग्राम भिरई चौकी कंवर जिला
बालोद को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बालोद के मार्गदर्शन में श्री डी.आर. पोर्ते
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी कामदेव साहू
ने दिनांक 06.12.2020 के रात्रि करीबन 08.30 बजे को शराब के नशे में गांव के गली मोहल्ले
में बैठकर आने जाने वाले व्यक्तियो को गाली गलौच दे रहा था। जिसे आहत रेखराम साहू
पिता अलखराम साहू उम्र 45 वर्ष ग्राम भिरई के द्वारा समझाने जाने पर आरोपी द्वारा झगडा
विवाद किया। जिसकी सूचना ग्राम सरपंच भिरई को देते समय आरोपी के द्वारा आहत रेखराम
को धारदार ब्लेड से गर्दन में जान से मारने की नियत से गंभीर चोट पहुचाया है। रिपोर्ट पर
चौकी कंवर में आरोपी कामदेव साहू के विरूध्द अपराध कमांक 482/2020 धारा 307 भादवि
कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान दिनांक 08.12.2020 को हत्या की नियत
से गम्भीर चोट पहुचाने वाले आरोपी कामदेव साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर
माननीय मुख्य न्यायाधीस बालोद में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में
निरीक्षक अरूण नेताम थाना प्रभारी गुरूर, उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई चौकी प्रभारी कंवर
प्रधान आरक्षक राकेश साहू आरक्षक सुनील बघेल सुरेश पटेल,राकेश सलाम का विशेष
योगदान रहा है।
बालोद गुरूर से ऋषभ पाण्डेय के साथ के.नागे की रिपोर्ट