गरियाबंद प्रशासनिक फेरबदल सूरज साहू होंगे मैनपुर एसडीएम , अंकिता सोम को मिली ये जिम्मेदारी

0
Spread the love

उरेन्द्र साहू पत्रकार गरियाबंद | कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने आज एक प्रशासनिक फेरबदल किया है। डिप्टी कलेक्टर सूरज साहू को मैनपुर एसडीएम का प्रभार सौंपा गया है। प्रशासनिक फेरबदल के तहत अंकिता सोम को छूरा एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

कलेक्टर ने आज एक आदेश जारी कर प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रशासकीय दृष्टिकोण से शासकीय कार्यो के सुचारू सम्पादन हेतू फेरबदल किया गया है।

साहू बने मैनपुर एसडीएम

आदेश के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर गरियाबंद सूरज साहू को अंकिता सोम के स्थान पर मैनपुर एसडीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वही अंकिता सोम को छूरा एसडीएम का प्रभार दिया गया है।

लंबे समय बाद मिली पदस्थापना

जानकारी के अनुसार सूरज साहू तकरीबन दो माह पहले अभनपुर से ट्रांसफर होकर गरियाबंद आये थे। मगर तब से अब तक उनको प्रभार नही दिया गया था। लंबे इंतजार के बाद अब उन्हें जिले के सबसे महत्वपूर्ण अनुविभाग की जिम्मेदारी दी गयी है।

अंकिता सोम को जिले की तेजतर्रार अधिकारी माना जाता है। उनकी इसी काबलियत को देखते उन्हें मैनपुर अनुविभाग की पहली एसडीएम होने का गौरव प्राप्त हुआ है। अब कलेक्टर उनकी इसी काबलियत का फायदा छूरा में सृजित नवीन अनुविभाग में पदस्थापित कर लेना चाहते है। अंकिता छूरा अनुविभाग की पहली एसडीएम बनने जा रही है।

प्रशासनिक कसावट के लिए ये फेरबदल किया गया है। कलेक्टर को उम्मीद है कि इस प्रशासनिक फेरबदल से जिले के शासकीय कार्यो में कसावट आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed