ग्राम तेंदुबाय में महिला हिंसा के विरुद्ध , पखवाड़ा दिवस मनाया गया
उरेन्द्र साहू पत्रकार गरियाबंद | गरियाबंद जिले में लोक आस्था सेवा संस्थान व संगवारी महिला मंच के संयुक्त तत्वधान में कासा के सहयोग से ग्राम तेंदुबाय में महिला हिंसा के विरुद्ध पखवाड़ा दिवस का आयोजन रखा गया जिसमे विभिन्न प्रकार के खेल कूद का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा भारत माता की प्रतिमा में फुल गुलाल से पूजा अर्चना किया गया , उसके बाद संस्थान के सचिव सुश्री लता नेताम द्वारा स्वागत उद्बोधन में कहीं के यह दिवस विश्व स्तर पर 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलने वाले अभियान है इस अभियान के दौरान महिलाओं एवं बच्चों पर हो रहे हिंसा में कमी लाने के लिए समुदाय में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है |
समाज में महिला एवं पुरुष गाड़ी के दो पहिए के समान है जी दोनों मजबूत होंगे तभी मजबूत समाज की स्थापना हो सकेगी यदि हम एक पहिए पर हिंसा करेंगे तो कभी समाज मजबूत नहीं हो पाएगा इसलिए आज से सभी प्रण लें कि घर में महिलाओं पर हिंसा होने नहीं देंगे, ना ही हिंसा सहेंगे |उसके बाद कासा रायपुर से नीलम जी द्वारा महिला घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के बारे में विस्तार से बताएं घर में होने वाली हिंसा में कमी लाने के लिए यह महिलाओं के पक्ष में आया है और यदि महिलाओं पर हिंसा होते हैं तो इसे अधिनियम के अंतर्गत अधिकार पा सकते हैं | तत्पश्चात माधुरी जी द्वारा बताया गया कि नारंगी रंग हिंसा को दूर करने का प्रतीक है उसके बारे में विस्तार पूर्वक समझाएं और सभी उपस्थित साथियों को महिला हिंसा के विरुद्ध पकवाड़ा दिवस लोगो वाले टी-शर्ट वितरण किया | संस्था के अध्यक्ष हेमनारायण मानिकपुरी के द्वारा कहां की महिलाओं को सम्मान ही समाज का सम्मान है, अब कई प्रकार के कानून महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनी है जिस कारण से पुरुष प्रधान समाज महिलाओं पर हिंसा करना बंद करें| सभी सदस्यों से आह्वान किया -उठाओ आवाज -“हिंसा के खिलाफ”, “बराबरी के लिए” और लड़कियों की शिक्षा की ओर प्रेरित किया ,आने वाले समय में यहां से प्रत्येक लड़कियां उच्च स्तर तक शिक्षा ग्रहण करें | उसके बाद पुरुषों का मटका दौड़ में प्रथम तुलस राम व द्वितीय पुरुषोत्तम यादव | रोटी बेलन तीन पुरुष व तीन महिलाये भाग लिए परन्तु प्रथम देव बाई व द्वितीय रुकमणी कपिल रहे | किशोरी कबड्डी में प्रथम मुकेश्वरी टीम द्वितीय रुकमणी टीम विजेता रहे सभी विजेता टीम को अतिथियों के द्वारा इनाम वितरण किया गया | कार्यक्रम में बाल समूह के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति देते रहे कार्यक्रम में तेंदुबाय सरपंच संतोष मरकाम व ग्राम पटेल कलश राम द्वारा अपने उद्बोधन में कहें यह कार्यक्रम बहुत ही सीख प्रद रहा है और हम सब को आगे बढ़ने की दिशा प्रदान करता है महिलाओं की शक्ति को जानने समझने को मिला ऐसा कार्यक्रम प्रतिवर्ष होता रहे इस कार्यक्रम में पंचायत के सभी लोगो का विशेस योगदान रहा | कार्यक्रम में ग्राम के युथ साथी ,महिला समूह, तथा संस्थान से तुलेश्वर ,पोषण लाल ,पोखन, बलि राम ,युगेश्वरी, किरण , निशा नेताम, विजय, धनीराम उपश्थित रहे |