खुला साट – सर्किट दुर्घटना को दे रही आमंत्रण , बिजली विभाग की लापरवाही

0
Spread the love

उरेन्द्र साहू पत्रकार गरियाबंद / फिंगेश्वर | तहसील मुख्यालय राजिम से लगभग 20 -22 किलोमीटर दूर ग्राम लोहरसी में गौठान मार्ग के सामने सड़क पर बिजली का ट्रांसफार्मर महज तीन फीट की ऊंचाई पर है जिसमे खुला सर्किट दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है ।

रोजगार करेंटी गए लोगो ने बिजली विभाग पर जताया आक्रोश , काम करने गये लोगो ने बताया की इसकी सूचना विभाग को व ग्राम पंचायत कई दी गयी है । उसके बाउजूद किसी भी प्रकार की कार्यवाही अब तक नही की गयी है , लोगो ने यह भी बताया कि बिजली विभाग एक न एक दिन किसी की जान लेगी । तब जाने आंख खुलेगी ।

खुले हुए सर्किट में करंट दौड़ रहा है , और इसमें बॉक्स लगाए जाने की जरूरत है ।

नही तो छोटे बच्चे या गांव के मवेशी इसके चपेट में आ सकता है । हाल ही में करंट से मौत होने की मामला लगातार हो रही है ।सबसे बड़ी बात यह है कि गांव का ये प्रमुख मार्ग है । जिसमे सुबह से लेकर शाम , रात तक आवगमन बना रहता है

जो कि बहुंत की खतरनाक है । नदी , गौठान , खेत , व गली जाने का एक मात्र मार्ग है । इसमें बच्चे बूढ़े , एवं मवेशियों को यह से रोज गुजरना पड़ता है । बिजली विभाग इस पर ध्यान दे । बता दे कि इस समस्या की सूचना विभाग को कई बार दी गयी है यह केवल एक ही खुला सर्किट नही है गौठान से मवेशी को चराने ले जाने मार्ग नदी तट पर लगे ट्रासफार्मर जिसमे सर्किट पूरी तरह खुला है । चरवाहे इस रास्ते से मवेशी ले जाने से कतराते है । बिलजी विभाग की लापरवाही एक दिन किसी जान ले के जाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed