कोविड अस्पताल गरियाबंद में फिर गूंजी किलकारी – कोविड पाॅजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया- इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़
इतेश सोनी गरियाबंद । कोविड-19 से प्रभावित एक और प्रसूता ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। जिला अस्पताल गरियाबंद इस तरह का ये तीसरा सुरक्षित प्रसव है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नवरत्न ने बताया कि कोविड-19 के वैश्विक महामारी काल में डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल में छुरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पोड़ (पाण्डुका) की श्रीमती ममता साहू पति श्री मनोज साहू कोविड-19 धनात्मक प्रसूता ने 07 दिसम्बर 2020 को प्रातः 07 बजे स्वस्थ कन्या को जन्म दिया।
श्रीमती ममता साहू 03 दिसम्बर 2020 से कोविड-19 के उपचार हेतु कोविड हाॅस्पिटल में भर्ती थी।
डेडिकेटेड कोविड अस्पताल प्रभारी डाॅ. जय पटेल एवं डाॅ. नेमेश साहू एमडी मेडिसीन के मार्गदर्शन में डाॅ. अजय जांगड़े, स्टाॅफ नर्स रानू वर्मा, पूजा साहू, फार्मासिस्ट भूपेन्द्र चन्द्राकर, हाउस कीपिंग स्टाॅफ चुकेश्वरी साहू के द्वारा सुरक्षित प्रसव कराया गया। वर्तमान में माता व शिशु दोनों स्वस्थ है। कोविड-19 के संबंध में आमजनों से अपील है कि अपने आसपास की समस्त संभावित प्रसव वाली महिलाओं के अनिवार्य रूप से कोविड-19 जाॅच करावे जिससे समय पर उन्हें समुचित उपचार प्रदान करते हुए सुरक्षित प्रसव कराया जा सके।