एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश- इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़

0
Spread the love

इतेश सोनी गरियाबंद – मैनपुर के एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम आज सोमवार को मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दुरस्थ धान खरीदी केन्द्र उरमाल, खोखमा, भेजीपदर, बिरीघाट आदि खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर धान विक्रय करने पहुचे किसानों से चर्चा किया साथ ही खरीदी केन्द्रो में तैनात अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि धान बेचने खरीदी केन्द्र में पहुचने वाले किसानों को कोई भी प्रकार की परेशानियों का सामना करना न पडे साथ ही सभी खरीदी केन्द्रो में शासन के निर्देशानुसार खरीदी किया जाए और बारदाना की उपलब्धता को लेकर भी चर्चा किया कुछ खरीदी केन्द्रो में किसानों ने टोकन को लेकर एसडीएम को किसानों ने समस्या बताई तो एसडीएम ने सख्त निर्देश दिया है,

किसानों को टोकन के लिए भी किसी प्रकार की परेशानी नही होना चाहिए, इस दौरान एसडीएम ने किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि पंजीकृत किसानों का धान समर्थन मूल्य पर खरीदी सुनिश्चिित की गई है। उन्होने स्पष्ट किया कि टोकन जारी करने में सावधानी बरते एंव किसी दुसरे के नाम पर टोकन जारी न करें साथ ही प्रबंधकों को बारदाना स्टाक और टोकन पंजी संधारित करने के निर्देश दिये है, इस दौरान जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव व स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

ओडिसा सीमा से लगे धान खरीदी केन्द्रों पर प्रशासन की है विशेष नजर

मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के दुरस्थ धान खरीदी केन्द्र ओडिसा सीमा क्षेत्र से लगे होने के कारण लगातार जिले के आला अफसरों की नजर इन खरीदी केन्द्रो में है क्योंकि ओडिसा से किसी भी हाल में यहा धान की बिक्री करने नही आना चाहिए इसलिए पिछले दिनों रायपुर संभाग के कमिश्नर जे आर. चुरेन्द्र एंव गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर, ने भी मैनपुर के दुरस्थ धान खरीदी केन्द्रों सहित देवभोग विकासखण्ड के ओडिसा सीमा से लगे खरीदी केन्द्रो में पहुचकर धान खरीदी केन्द्रों का जायजा लिया था इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन अवधी के दौरान सीमावर्ती राज्यों खासकर ओडिसा से अवैध धान विक्रय की आंशका व रोकथाम के लिए क्षेत्र में कई स्थानों पर चेक पोस्ट बनाकर चेंकिंग दल तैनात किया गया है जो चेंकिग दल के सदस्य लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामों का भ्रमण कर अवैध धान की आवाजाही पर विशेष निगरानी रखेंगे और गठित दल अन्य राज्यों से अवैधा परिवाहन करते हुए पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करेंगे जिसका नियमित मानीटिंरिग किया जा रहा है मैनपुर विकासखण्ड तहसील अंतर्गत 06 चेकपोस्ट बनाये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed