टाईगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल से दुर्लभ वन्य जीव पेंगोलियन की तस्करी करते तीन आरोपी पकड़ाये लंबे समय बाद तस्करो को पकड़ने वन विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता- इतेश सोनी ब्यूरो छत्तीसगढ़
इतेश सोनी गरियाबंद मैनपुर – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया कुल्हाडीघाट वन परिक्षेत्र से काफी दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव पेंगोलिन की तस्करी करते तीन आरोपियों को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा है और पकड़े गये तीनो आरोपियों को हिसासत मे लेते हुए कार्यवाही की जा रही है।
ज्ञात हो कि लंबे समय बाद आखिरकार वन विभाग की टीम ने किसी तस्करो के चंगुल से दुर्लभ वन्य जीव को बचाया है क्योंकि वन विभाग के मुस्तैद अधिकारियों के बाद भी समय समय पर जिंदा पेगोलिन को पकड़ने में पुलिस को ही सफलता मिलती रही है इस बार वन विभाग की टीम ने जिंदा पेंगोलियन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द करते कार्यवाही किया जा रहा है। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 06.12.2020 दिन रविवार को वन विभाग की टीम को गोपनीय सूत्रों से पता चला कि ग्राम भैंसमुड़ी थाना बोडे़न, जिला नुआपाड़ा (उड़ीसा) निवासी हनुराम पिता बारू, जाति कमार उम्र 20 वर्ष, धनसिंग पिता मनीराम जाति कमार उम्र 20 वर्ष के द्वारा उड़ीसा सीमा अंतर्गत भैंसमुड़ी जंगल से पकड़कर डंडाईपानी निवासी जगत पिता मिंद्रु जाति कमार, उम्र 26 वर्ष ग्राम डंडाईपानी थाना व तहसील मैनपुर जिला-गरियाबंद (छ.ग.) के माध्यम से 01 नग पेंगोलिन को अवैध रूप से पकड़कर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश करते हुये घूम रहा है जिसके बाद प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी), अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी), मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) निर्देशन एवं उप निदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के मार्गदर्शन सहायक संचालक उदंती (मैनपुर), सहायक संचालक तौरेंगा के दिशा निर्देश पर प्राप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम एवं विशेष गठित एन्टी पोचिंग टीम द्वारा कक्ष क्रमांक 897 परिसर छिंदौला परिक्षेत्र कुल्हाड़ीघाट में तीनो आरोपियो को जिन्दा पंगोलिन के साथ रंगे हाथो पकड़ा गया और तीनो आरोपियों को पूछताछ हेतु परिक्षेत्र कार्यालय कुल्हाड़ीघाट वन परिसर मैनपुर में लाया गया। पकड़े गये उक्त तीनों आरोपियों द्वारा अपराध कबूल करने पर उनके विरूद्व वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9, 39 (3), अ, ब, 49 एवं 51 के तहत् अपराध पंजीबद्व किया गया। इस कार्यवाही में मुख्य रूप से प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी), अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी), मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) निर्देशन एवं उप निदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के मार्गदर्शन सहायक संचालक उदंती (मैनपुर), सहायक संचालक तौरेंगा के दिशा निर्देश पर परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाड़ीघाट अमर सिंह ठाकुर (उप वनक्षेत्रापाल), परिक्षेत्र इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर चन्द्रबली ध्रुव (उप वनक्षेत्रापाल), सहायक परिक्षेत्र अधिकारी करलाझर लोचनराम निर्मलकर, एवं एन्टी पोचिंग टीम में वनरक्षक राकेश कुमार मारकण्डेय, वनरक्षक टकेश्वर देवांगन, गेमगार्ड हरिशचन्द्र सिंह राजपूत, वनरक्षक मनोज ध्रुव, गेमगार्ड रोहित कुमार निषाद, वनरक्षक ऋषि कुमार धु्रव, गेमगार्ड विनय कुमार पटेल, वनरक्षक फलेश्वर दीवान, वनरक्षक भूपेन्द्र भेड़िया, वनरक्षक विरेन्द्र कुमार ध्रुव, वनसुरक्षा श्रमिक पुनित राम ध्रुव, देवीसिंग यादव शामिल रहे।