विधायक अमितेश शुक्ल के उपार्जन केंद्रों का किया दौरा पहुंचे पुष्पा साहू
उरेन्द्र साहू जिला संवाददता गरियाबंद / राजिम | छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली राज्य सरकार एक दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीद शुरू कर दी है। कोविड -19 संकट के बीच राज्य सरकार धान खरीद में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दे रही है।
धान खरीदी के पहले दिन प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकाश मंत्री व राजिम विधायक अमितेश शुक्ला धान खरीदी के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने अपने क्षेत्र में पहुँचे। सब से पहले विधायक शुक्ला श्यामनगर पहुचे जहां महज 3 दिनों के अंदर खुला नया धान उपार्जन केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए धान खरीदी की शुभारम्भ विधिवत पूजा अर्चना के साथ कि गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान, व जनप्रतिनिधि मैजूद रहे। किसानों ने बताया कि यहां धान खरीदी केंद्र नही होने के वजह से उन्हें 10 किलोमीटर दूर राजिम या अन्य जगह जाना पड़ता था। श्यामनगर में नया धान उपार्जन केंद्र खुलने से किसान में काफी खुश दिखे । वही दूसरी ओर शुभारंभ के दीन ही श्यामनगर के नए उपार्जन केंद्र में आनन – फानन में तैयारियां किया गया। और अव्यवस्थाओ का आलम भी देखने को मिला।
जिससे देख विधायक अमितेश शुक्ला जम कर नराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को कोई परेसान या तकलीफ़ नही होनी चाहिये।
किसानों को मिली राहत ।
विधायक अमितश शुक्ला के प्रयास से श्यामनगर में खुले नए उपार्जन केंद्र से किसानों को राहत मिली है किसानो को अब दस किलोमीटर दूर नही जाना पड़ेगा। विधयाक ने कहा ज्यादा ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा जिसके वजह से यहां नवीन उपार्जन केंद्र खुला है। उपार्जन केंद्र के प्राभारी सोमनाथ साहू ने बताया कि उपार्जन केंद्र में श्यामनगर, धुमा, और बरोण्डा के करीब छः सौ किसान है और यहां तैतिष हजार कुंटल धान खरीदी किया जाएगा।
भूपेश बघेल किसानों की दर्द को समझते है : अमितेश
इस मौके पर विधायक अमितेश शुक्ला ने कहा कि यहां के किसान राजिम तक जाने के लिए तकलीफ उठाते थे। यह तकलीफ देखते हुए यहां नया उपार्जन केंद्र खोला गया है। आगे कहा कि प्रदेश के मुख्या भूपेश बघेल किसानों की दर्द को समझते है। इस लिए केंद्र सरकार के अर्चन डाले के बावजूद राज्य सरकार किसानों की शुभचिंतक बन कर समर्थन मूल्य में धान खरीद रही है। सरकार ने जो वादा किया उसे निभाया भी।
समिति को नही मिला है कमीशन की राशि : चंद्रशेखर साहू
कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य व राजिम सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने विधायक अमितेश शुक्ला का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया पूर्व में जो धान ख़रीदी हुआ था उसका समिति को अब तक कमीशन की राशि नही मिला है। साथ ही परिवहन के लिये टेंडर भी अभी तक नही हो पाया है। सुरक्षा भंडारण की राशि भी अभी तक नही आया है।
विधायक शुक्ला ने तमाम मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करने का भरोषा दिए है।
जेन्जरा और देवरी में भी शुभारंभ , तौल कर देखे धान
इसी कड़ी में विधायक शुक्ला ने फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम जेन्जरा और देवरी धान उपार्जन केंद्र में पहले दिन धान खरीदी का शुभारंभ किये बता दे कि जेन्जरा पूर्व में उप उपार्जन केंद्र था। जो अब उपार्जन केंद्र बन गया और जेन्जरा और देवरी में नए समिति का गठन भी हुआ है। विधायक शुक्ला ने जेन्जरा उपार्जन केंद्र में व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए पहले सामान्य तराजू से धान को तौले फिर उसी धान के कट्टे को इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौल कर वजन देखा गया जहां वजन दोनों तराजू में सही पाया गया।
विधायक शुक्ला ने सभी प्रभारियों को सख़्त निर्देश दिए है की उपार्जन केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक तराजू की पूरी व्यवस्था कर ले और किसानों के साथ कोई गड़बड़ी नही होना चाहिए।
सहसपुर में भी धान खरीदी शुभारंभ , किसानों के चेहरे खिले
विधायक अमितेश शुक्ल उसके बाद ग्राम सहसपुर में पहुंचे । सहसपुर में विधायक महोदय जी का भव्य स्वागत हुआ कांग्रेस कार्यकर्ता ने बैंड बाजा , नाचा गाजा , फटाकों के साथ मंच तक स्वागत किये और नये उपार्जन केंद्र का उदघाटन किये इस दौरान उन्होंने सभी किसानों को बधाई दिए सहसपुर उपार्जन केंद्र के अंतर्गत ग्राम धुरसा , अश्रित ग्राम कसेरुडीह , ग्राम तरीघाट के किसानों को अब दूर जाने की जरूरत नही होगी , कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने कांग्रेस सरकार को व विधायक महोदय जी को बहुंत बहुंत बधाई दिए
कि हमारे ग्राम में उपार्जन केंद्र खोलने में विधायक महोदय जी का हांथ है । विधायक अमितेश शुक्ल ने क्रिकेट खिलाड़ियों को 10,000 रुपये देने की घोषणा किये । कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष फिंगेश्वर पुष्पा साहू ने सभी को बधाई दिये और कमांडो समिति, मितानिनों को साड़ी व श्री फल से सम्मानित किए और आगे इसी तरह कार्य मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किये ।
यह रहे उपस्थित
शुभारंभ के मौके पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भावसिंग साहू, फिंगेश्वर जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू, विद्या साहू जनपद सदस्य , श्यामनगर सरपंच दुर्गा साहू सहसपुर सरपंच खेमिन साहू , धुरसा सरपंच रमेन्द्र साहू , टिजम साहू , लोखनाथ साहू , व बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता मैजूद रहे ।