महिलाओं एंव बच्चों के विरुद्ध अपराध पर , कड़ाई से कार्य कर रही पुलिस

0
Spread the love

उरेन्द्र साहू जिला संवाददाता :- गरियाबंद | महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध पर.पूरी संवेदनशीलता के साथ कड़ाई से कार्य कर रही है गरियाबंद पुलिस …

गरियाबंद। महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराध को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल स्वयं करते है पर्यवेक्षण, अभियान चलाकर पेंडिग मामलों में किया गया खुलासा । इस माह महिला विरूद्ध अपराध में 33 आरोपियों को किया गया जेल दाखिल गुम इंसान की दस्तायाबी हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान । महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध घटित अपराध को रोकने चलाया जायेगा जागरूकता अभियान छ.ग.राज्य में गंभीर अपराधों के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं विधिसम्मत कार्यवाही के निर्देश पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी ने दिये है जिस पर रेंज पुलिस महानिरीक्षक रायपुर डॉ. आनंद छाबड़ा द्वारा गंभीर अपराधों के विवेचना में सर्तकता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिये है । गरियाबंद जिले में गंभीर अपराध तथा महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों पर नियत्रंण हेतु पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा विशेष अभियान चलाने थाना प्रभारियों एवं पर्यवेक्षण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है जिस पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा संवेदनशीलता के साथ कार्य कर आरोपियों के धर पकड़ कर चालानी कार्यवाही समय पर की जा रही है । पुलिस अधीक्षक गरियाबंद ने थाना प्रभारियों को अपराधियों को सजा दिलाने एवं अपराध नियंत्रण हेतु कड़े निर्देश दिये है । महिला विरूद्ध अपराध की सूचना पर तत्काल एफआईआर दर्ज कि जाती है तथा साथ ही आरोपियों की पतासाजी कर धर पकड़ की जाती है विधिसम्मत कार्यवाही कर , आरोपी गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया जाता है । गंभीर अपराध एवं महिला संबंधी अपराधों का पर्यवेक्षण पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल स्वयं करते है । गंभीर मामलों में टीम गठित कर विवेचना की जा रही है मामला का खुलासा होने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को पुरस्कृत किया जा रहा है । विगत् दिनों महिला संबंधी अपराधों का निकाल हेतु विशेष अभियान चलाकर लगातार आरोपियों की विधिसम्मत गिरफ्तारी कर जेल दाखिल किया गया है ।
इस माह महिला संबंधी अपराधों में 34 प्रकरणों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया , 27 आरोपियों को जमानती अपराध होने पर जमानत मुचलका पर रिहा कर चालान पेश किया गया । महिला विरूद्ध अपराध की निगरानी पुलिस मुख्यालय रायपुर के महिला विरूद्ध अपराध सेल से भी निगरानी कि जाती है कार्यवाही में विलंब होने पर मुख्यालय से अलर्ट जारी किया जाता है गरियाबंद जिले में अभी तक महिला विरूद्ध अपराधों में सभी कार्यवाहिया समय पर हो रही है । गुम इंसान के दस्तायाबी हेतु सभी थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाने निर्देशित किया गया है जिसमें लॉकडाउन के कारण अन्य शहरों एवं अन्य राज्यों में पुलिस टीम नही जा पा रही थी जिस कारण दस्तयाबी में कमी आयी थी लॉक डाउन खुलने के बाद टीम गठित कर दस्तयाबी के विशेष प्रयास किये गये जिससे इस वर्ष अभी तक कुल 184 गुम इंसानों की दस्तयाबी की गई है । जिसमें 02 बालक , 33 बालिका , 43 पुरूष , 106 महिलाओं की दस्तयाबी शुमार है । गरियाबंद जिले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल ने बताया कि महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध घटित अपराध के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । ऐसे गंभीर मामलों में पुलिस संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्य कर रही है । महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराध को रोकने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जायेगा । गरियाबंद जिले में पुलिस टीम सजगता के साथ काम कर रही है जिससे अवैध शराब , गांजा , जुआ , सट्टा , वन्य जीव तस्कर , हीरा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्यवाहिया की गई है । लघु अधिनियम के तहत् की गई कार्यवाही शीर्ष दर्ज प्रकरणों की संख्या गिरफ्तार आरोपी जप्ती कीमती जप्त वाहन 19 30 गॉजा -675.412 कि 0 ग्रा 0 276 307 एनडीपीएस एक्ट अवैध शराब माईनिंग एक्ट वन्य जीव संरक्षण अधि o 06 नग कार 6525460 / 02 नग पीकप वाहन रू ० 09 नग मोटर सायकल 424145 / -रू 54 नग मोटर सायकल 04 नग सायकल . 5250000 / 02 नग मोटर सायकल शराब -2212056 लीटर | 352 नग हीरानुमा खनिज पत्थर 03 नग तेंदुआ खाल 02 नग जीवित पेंगुलिन 5 5 7 01 नग मोटर सायकल जप्त किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed