कुलेश्वर महादेव मंदिर में चलाया गया सफाई अभियान

0
Spread the love

उरेन्द्र साहू जिला संवाददता : – गरियाबंद | नवापारा-राजिम के मध्य स्थित श्री कुलेश्वर महादेव परिसर और आसपास चलाया गया सफाई अभियान . महानदी बचाओ अभियान समिति द्वारा आज कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नवापारा और राजिम में मध्य त्रिवेणी संगम पर स्थित श्री कुलेश्वरनाथ महादेव मन्दिर पर और उसके आसपास सफाई अभियान चलाया गया .

सुबह 7 बजे से समिति के सदस्यों ने समूचे मन्दिर परिसर और उसके आसपास बिखरे कचरे को एकत्रित कर व् झाडू लगाकर साफ़-सफाई करते हुए उसे मन्दिर से कुछ दूरी पर जलाया गया . अभियान में समिति के खिलेश साहू, तुकाराम कंसारी, प्रतिक शर्मा, अजय गोयल, राजा साहू, तुकाराम कंसारी, नागेन्द्र निषाद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे . बताना जरूरी है कि आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन श्री कुलेश्वर महादेव मन्दिर के समीप मेला लगता है, जो नदिया मड़ाई के नाम से प्रसिद्द है . इस नदिया मड़ाई में शामिल होने अंचल सहित प्रदेश के विभिन्न इलाकों से लोग सपरिवार पहुँचते हैं और भगवन श्री कुलेश्वरनाथ के दर्शन कर नदिया मड़ाई का आनंद लेते हैं . यह भी बताना जरूरी है कि महानदी बचाओ अभियान समिति नवापारा और राजिम के जागरूक युवाओं का संगठन है, जो त्रिवेणी संगम की साफ़-सफाई के लिए समय-समय पर अपने स्तर पर सफाई अभियान चलाता रहता है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed