निस्तारी तलाब गन्दगी से पटा , उठ रही बदबू , सरेआम बह रहा नल का पानी , लोग परेशान
उरेन्द्र साहू जिला संवाददाता :- गरियाबंद / फिंगेश्वर | फिंगेश्वर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत लोहरसी मे गांव के एक मात्र निस्तारी तालाब की स्थिति काफी दयनीय है । तालाब में गन्दगी पसर जाने के चलते आम लोगो को निस्तारी करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
बता दे कि गांव के ज्यादातर लोग तालाब में निस्तारी करते है । लेकिन इस तलाब के पानी से बदबू , आ रही है बीमारी खुजली फैल रही है । इतनी गन्दगी है कि तालाब के करीब जाने से भी लोग कतरा रहे है । तालाब का पानी पूरी तरह से मैला हो गया है , जिससे कई प्रकार की बीमारी फैलने की अंदेशा है ।
तालाब में नहाने गए लोगो ने बताया कि ग्राम पंचायत व जनपद सदस्य को भी कई बार इसकी सूचना दी गई है, यहां तक वस्तुस्थिति को सही तरह से समजाने उन्हें तालाब तक भी लाया गया है । फिर भी तालाब का सौंदर्यकरण अब तक नही हुआ , ग्रामीण तालाब की गन्दगी से बहुंत हताश व परेशान है । तालाब में केवल एक ही पुरूष घठोना है , जिसमे पूरे गाँव के लोग नहाने आते है ।
गलियों से सरेआम बह रहा नल का पानी , ग्रामीणो को झेलनी पड़ रही परेशानी
वही गांव के गलियों में नल का पानी लगातार बह रहा है । जिससे राहगीरों में बड़ी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणो ने बताया कि गली का पानी बहकर मेन रोड तक आ रहा है । जिसके चलते कई बार दुर्घटना हो चुकी है । और हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । यह केवल एक मोहल्ले की बात नही है , पुरे गांव में यही हाल है ।
बजरंग चौक , टिकरापारा चौक मेन रोड , शान्ति चौक मेन रोड , शीतला पारा चौक , दीपरापारा सरस्वती चौक , सहित छोटे छोटे , गलियों में पानी इस कदर बह रहा है । कि लोग उस गली में जाने से कतराते है ।
ग्रामीणो का कहना है कि अगर जनप्रतिनिधियों से गांव की स्वच्छता नही हो पाता तो आने वाले कुछ दिनों में जनपद , कलेक्टर , गृहमंत्री , के पास जाएंगे । और गांव की स्वच्छता के लिए गोहार लगाएंगे ।