एक दिसम्बर से धान खरीदी को देखते हुए , रखी गयी बैठक
उरेन्द्र साहू जिला संवाददाता गरियाबंद / फिंगेश्वर | छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 दिसम्बर से धान खरीदी को ध्यान में रखते हुए सहकारिता एवं उद्योग सभापति अर्चना-डॉ दिलीप साहू जी की अध्यक्षता में जनपद सभागार कक्ष में बैठक आहूत किया गया
जिसमें ब्लाक के जिला सहकारी बैंक ,सोसायटी के व्यस्थापक , सुपरवाइजर , कम्प्यूटर आपरेटर इत्यादि उपस्थित रहे चर्चा में यह जानकारी दिया गया कि फिंगेश्वर के अंतर्गत 7 सोसायटी 8 खरीदी केंद बनाया गया है वही कोपरा के अंतर्गत 7 ख़रीदी केंद्र राजिम के अंतर्गत 3 सोसायटी 7 ख़रीदी केंद्र बनाया गया है कुल फिंगेश्वर ब्लाक के अंतर्गत 22 खरीदी केंद्र बनाया गया है सभी कर्मचारियों द्वारा धान परिवहन पर चुस्त ब्यवस्था पर जोर देने की बात कही गई वही सरप्लस बारदाना व राइस मिलर की बारदाना फटा न हो साथ ही समिति को बफर लिमिट से मुक्त करने व कंप्यूटर ऑपरेटर कोई स्थाई रूप से रखा जाए ट्रांसफर ना किया जाए
अंत में जिला सहकारी बैंक फिंगेश्वर के सहायक लिपिक श्री प्रथम कुमार साहू के निधन पर शोक व्यक्त किया गया बैठक में मुख्य रूप से जनपद सभापति अर्चना डॉ दिलीप साहू समिति के सदस्य श्रीमती भुनेश्वरी साहू श्रीमती टोमेश्वरी रात्रे नागेश्वरी सिन्हा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत फिंगेश्वर श्री हरि राम सिदार जी सहकारिता सीओ श्री मोहित ग तिया जी एवं सहकारिता विभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे