भारतीय संविधान का पूजा अर्चना कर बाबा साहब अम्बेडकर की छायाप्रति पर माल्यार्पण किया

0
Spread the love

उरेन्द्र साहू जिला संवाददाता : – गरियाबंद |पाण्डुका क्षेत्र के ग्राम गड़ाघाट में 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा ने औपचारिक रूप से भारत के संविधान को अपनाया था। देश में 26 जनवरी, 1950 को इसे लागू किया गया। 19 नवंबर, 2015 को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने नागरिकों के बीच संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाए जाने का फैसला लिया था। जिसके उपलक्ष्य में पूरे देश में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में गरियाबंद के पाण्डुका अंचल से ग्राम गाड़ाघाट में संविधान दिवस मनाया गया।

भारतीय संविधान की पूजा अर्चना पश्चात, बाबा साहब अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। इसके पश्चात प्रबुद्धजनों द्वारा संविधान की महत्ता और आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया।

इस अवसर पर उपस्थित लोकनाथ मंडावी, ओमप्रकाश मंडावी, लीला ठाकुर, हुकुम्मा मरकाम, मोहन मरकाम, अमरीश मंडावी, हेमन्त नेताम, डाकेशवर मंडावी, अमित नेताम, धनी नेताम, भोलेश्वर, टुकेश्वर के अलावा बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं सहित विभिन्न ग्रामवासी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed