लोक आस्था सेवा संस्थान द्वारा ,चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान चलाया गया

0
Spread the love

उरेन्द्र साहू जिला संवाददाता : – गरियाबंद | परियोजना भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से लोक आस्था सेवा संस्थान गरियाबंद में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 सेवा संचालित है जो बच्चों की सुरक्षा, संरक्षण एवं पुनर्वास पर कार्य करती हैं।

टीम के द्वारा 14 नवंबर बाल दिवस शुभ अवसर से चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान चलाया गया। दोस्ती अभियान के आरम्भ में बच्चो को चाइल्ड लाइन कार्यालय विजिट करवाया गया जिसमें चाइल्ड लाइन की सेवाएं, कार्य के तरीके, काउंसलिंग, इंटरवेंशन के संदर्भ में जानकारी दी गई साथ ही बाल विवाह बाल श्रम पॉक्सो कानून के बारे में खेल जिसमें 1098 का पेयर बनाना एवं चाइल्ड प्रोटेक्शन इकाई सीडब्ल्यूसी, जेजेबी, आईसीपीएस, श्रम विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य विभाग चाइल्ड प्रोटेक्शन पर कैसे समन्वय बनाकर कार्य करती है

इसके बारे में जानकारी दिया गया साथ ही बच्चों को मास्क, कॉपी, पेन, गुब्बारा एवं पंपलेट वितरण कर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में चाइल्ड लाइन लोक आस्था के डायरेक्टर सुश्री लता नेताम ने कहा कि हमें सतत रूप से बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण पर कार्य करने की जरूरत है, हमारा आधार मजबूत होने पर ही हम एक अच्छे मकान की कल्पना कर सकते हैं बच्चे आने वाला कल है

गर्भावस्था से ही बच्चे की पोषण स्वास्थ्य पर ध्यान देकर समाज के लिए एक अच्छे व्यक्तित्व निर्माण कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष हेम नारायण मानिकपुरी ने चाइल्डलाइन से दोस्ती का उद्देश्य बताते हुए कहां की दोस्ती का मतलब जो हमारा सहयोग करें, मुसीबत से हमें बाहर निकाले, बच्चों के संरक्षण पर कार्य करने वाले प्रत्येक इकाई बच्चों का दोस्त है। चाइल्ड लाइन टीम एवं बच्चों के द्वारा जलवायु परिवर्तन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण कर इसके महत्व के बारे में जानकारी दिए गया एवं जिला के विभन्न गांव में प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चों एवं समुदाय को वीडियो क्लिप के माध्यम से गुड टच बैड टच के बारे में समझ बनाया गया । कार्यक्रम के अंतिम चरण में हस्ताक्षर अभियान के महत्व को बताते हुए जनप्रतिनिधियों, स्टेकहोल्डर, बच्चो से हस्ताक्षर करवाकर बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण पर शपथ लिया गया। इस कार्यक्रम में चाइल्डलाइन स्टाफ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed