भुपेश सरकार के नेतृत्व में विकास सीढ़ी चढ़ रहा छत्तीसगढ़ – शिला ठाकुर
समाचार एव विज्ञान के लिए सम्पर्क करें ।
उरेन्द्र साहू जिला संवाददाता : – गरियाबंद / मैनपुर | मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के कई गांवों की दौरा किया शिला ठाकुर और मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम खजूरपुदर नदी में जल्द ही पुल निर्माण किया जाना है । स्थल निरीक्षण करने पहुंचे थे । इस दौरान ग्रामीण के बताया की इस नदी की पुल निर्माण कर देने से क्षेत्र के लोगो को आने जाने में आसानी होगी , दूरी कम होगी शिला ठाकुर ने क्षेत्र के लोगो को बताया , खजूरपदर नदी में लगभग 50 लाख रुपये की लागत से पुल निर्माण कार्य जल्द ही प्रारंभ किया जाएगा ।
इस दौरान क्षेत्र में मक्का और धान के फसलों का भी निरीक्षण करने पहुँची शिला ठाकुर किसानो ने बताया कि धान और मक्का की फसलों में किट प्रकोप से किसान परेशान है । कई जगह आंधी तूफान से धान और मक्का की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है । किसानों ने मुआवजा दिलाने की मांग की है । क्षेत्र के दौरा करने के पश्चात शिला ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ प्रदेश में हर वर्ग के लोगो के हित में अभिनव योजनाएं लागू की गई है । किसानों और आदिवासियों श्रमिकों के हित को ध्यान में रखकर उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने का प्रयास किया गया है । दो साल से भी कम समय मे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने जितने जनकल्याणकारी कार्य किये है । उससे छत्तीसगढ़ प्रदेश नई ऊंचाईयां स्पर्श कर रहा है । श्रीमती शिला ठाकुर ने कहा , की मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों के हित मे अनेक महत्वपूर्ण कार्य किये है । और तो और छत्तीसगढ़ में 25 सौ क्विंटन में धान खरीदी किया जा रहा है । किसानों का कर्ज माफ किया गया । एक नवंबर राज्य स्थापना दिवस से धान खरीदी बोनस की राशि की तृतीय क़िस्त किसानों के खाते में आंतरिक किया गया है । उन्होंने आगे बताया कि सिर्फ गरियाबंद जिले में तृतीय क़िस्त 66 हजार 711 किसानों के खाते में 51 करोड़ 85 लाख रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से डाला गया ।
उन्होंने बताया कि सिर्फ गरियाबंद जिले में 66 हजार 711 किसानों को कुल 204 करोड़ 1 लाख 34 हजार 774 रुपये की बोनस की कुल राशि मिलेगी । इसके पूर्व 21 मई को प्रथम क़िस्त के रूप में 51 करोड़ रुपये एवं दुतीय क़िस्त के रूप में 53 करोड़ रुपये , किसानों के खाते में पहले ही जमा कर दी गयी थी । छत्तीसगढ़ प्रदेश के भुपेश बघेल सरकार ने गांव गरीब किसानों के हित मे अनेक महत्वपूर्ण कार्य कर रही है । गांव की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ करने , नरवा , गरवा , घुरवा , और बाड़ी जैसी अनूठी योजना लागू की गई है । गोधन न्याय योजना , दो रुपये किलो की दर से गोबर खरीदी की व्यवस्था की गई है । इस योजना की चर्चा केवल देश ही नही विदेशो में भी हो गयी है । तेंदूपत्ता संग्रहन पारिश्रमिक 2500 सौ प्रति रुपये मानक बोरा बढाकर 4000 हजार रुपये करने के साथ ही 31 वनोउपज खरीदी की समर्थन मूल्य पर करने का फैसला किया गया है । वन अधिकार पट्टा देने में छत्तीसगढ़ पूरे देश मे सबसे आगे । इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष भवसिंग साहू , सुरेखा साहू , इन्दल ध्रुव , ने सम्मानीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आभार व्यक्त किया ।