गदहीडीही व फिंगेश्वर में 46 किसानों को चना और गेहूं का वितरण किया

0
Spread the love

उरेन्द्र साहू जिला संवाददाता गरियाबंद / कोपरा |जनपद उपाध्यक्ष के हाथों किया गया रबी बीज का वितरण

आज दिनांक 24.11.2020 को कार्यालय वरिष्ठ कृषि
विकास अधिकारी विकासखण्ड फिंगेश्वर के द्वारा ग्राम गदहीडीह, व फिंगेश्वर के 46 किसानों को हरित कांति विस्तार योजना व टरफा योजनांतर्गत चना व गेहूं बीज का वितरण किया गया।

गौरतलब है कि छ.ग. शासन कृषि विभाग द्वारा किसानों
को फसल चक अपनाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है जिससे अंचल में रबी फसल में दलहन व गेहूं फसल के रकबे का विस्तार होगा। जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।
उक्त कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने अपने
संक्षिप्त उद्बोधन में किसानों को रबी में ज्यादा से ज्यादा फसल चक्र परिर्वतन करने हेतु कृषकों से अपील किया। फसल चक से होने वाले फायदे एवं मिट्टी की उर्वरा क्षमता को बढाने हेतु दलहनी फसल की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बी.आर.साहू
ने किसानों को रबी फसल में बीज उपचार समवित उर्वरक एवं जल प्रबंधन के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम में पूर्व कृषि स्थाई समिति सभापति खिलेश
साहू ,पूर्व जनपद सभापति जाकिर खान ,सरपंच प्रतिनिधि कोसमखुंटा पीलूराम ध्रुव जी, फिंगेश्वर पार्षद ठाकुर राम साहू एवं कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बी.आर.साहू, कृ.वि.अधिकारी खिलेश्वर साहू एवं के.आर.वर्मा
हरिशंकर सुमेर NSUI कार्यकर्ता लीलेश साहू , कुलेश्वर धनकर एवं किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed