घटारानी में पानी की किल्लत, यात्रीगण , व्यपारीगण ,परेशान ,समिति मौन
उरेन्द्र साहू जिला संवाददाता : – गरियाबंद
गरियाबंद / जमाहि | छत्तीसगढ़ प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटन स्थल घटारानी में यात्रियों को पीने की पानी किल्लत बहुंत हों रही है बता दे कि नल पिछले पांच महीने से बंद पड़ा है । लाक डाउन खुलने के बाद पर्यटन स्थल घटारानी में माता की दर्शन के लिए दूर दूर से श्रद्धालुगन पहुंच रहे हैं। पर्यटन स्थल घटारानी में यात्रियों को पीने व खाना पकाने के लिए पानी नहीं मिलने से परेशान हैं । दुकान वाले को पूछने पर बोलते हैं । की नल कई दिनों से बंद पड़ा है । समिति वाले कहा गये है पानी की समस्यायों से दुकान वाले भी परेशान हैं वह पीने के लिए पानी आठ किलो मीटर दूर जा कर अपने घर पानी ले जाते हैं।
पानी की समस्यायों के बारे में घटारानी व्यापार वासियों ने समिति वाले को कई बार इस समस्या के बारे में अवगत करा चुके हैं फिर भी इस समस्या की ओर घटारानी समिति वाले ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं । पांच माह से नल सुखा पड़ा है घटारानी में जिससे यात्रियों और घटारानी व्यापार वासियों को पानी की समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है व्यापार वासियों में सुन्दर गिरी गोस्वामी बलदव यादव मिथलेश विश्वाकर्मा मनी राम साहू पिलेशवर सेन ने बताया जब से लाक डाउन हुआ तब से नल बंद है। और इस पर समिति द्वारा कोई ध्यान केंद्रित नही किया जा रहा है ।
इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए घटारानी विकास समिति के सचिव श्री परमेश्वर दिवान से बात चीत करने पर बताया कि । छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध पर्यटन स्थल घटारानी में यात्रियों और दुकान वालों को पिने की पानी की समस्यायों का बड़ा सामना करना पड़ रहा है ।
सचिव- परमेश्वर दिवान ने बताया कि
पानी की समस्यायों को जल्द ही हल कर लिया जाएगा जल्द ही बोर मशीन को सुधार कर नल चालु कर दिया जाएगा सबसे पहले हम नीचे वाले बोर को चालु करेंगे ।