गृहमंत्री का हुआ भव्य स्वागत ,बैलगाड़ी पर हुये सवार , क्षेत्र की समस्याओं को सुनी

0
Spread the love

उरेन्द्र साहू जिला संवाददाता : – गरियाबंद | छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृह मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू गरियाबंद जिले के दौरे पर पहुंचे । मंत्री जी गरियाबंद पहुंचते ही सबसे पहले तिरंगा चौक से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया । इस दौरान गृह मंत्री बैलगाड़ी पर चढ़े इसके बाद सर्किट हाउस में मंत्री ताम्रध्वज साहू कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से मिले उनकी मांगे और शिकायतें सुनी.

मैनपुर , राजिम, छुरा , फिंगेश्वर क्षेत्र के अधिक ग्रामीण समस्याएं शिकायत लेकर मंत्री ताम्रध्वज साहू से मिलने पहुंचे गरियाबंद । दूर समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आए उनमें सरना बहाल में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग उठी इसके अलावा मैनपुर कला गांव पहुंच मार्ग का पुलिया 3 साल पहले ध्वस्त होने के बाद से बरसात में समस्या के चलते नए पुलिया की मांग उठी । मंत्री जी ने हेलीकॉप्टर मांग कर धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले आने का प्रयास करने की बात कही वहीं. इसके अलावा देवभोग सीईओ की कार्यप्रणाली की भी शिकायत वहां के जनपद उपाध्यक्ष ने की तथा कई ग्राम पंचायतों में विकास नहीं होने की बात कहते हुए ग्रामीणों ने अपनी अपनी शिकायतें गृह मंत्री के समक्ष रखी.

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने अभी प्राप्त शिकायतों को कुछ देर बाद होने वाले जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को देने तथा जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया. सर्किट हाउस में मिलने वाले जनप्रतिनिधियों तथा कांग्रेसियों में प्रमुख रूप से संजय नेताम, भरत दीवान , पुष्पा साहू जनपद पंचायत फिंगेश्वर अध्यक्ष , योगेश साहू जनपद उपाध्यक्ष , भवसिंग साहू कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष गरियाबंद , ममता राठौर महिला कांग्रेस अध्यक्ष गरियाबंद , शिला ठाकुर गरियाबंद उप – जेल सदस्य , मनीष सरपंच संघ अध्यक्ष गरियाबंद , सुरेखा नागेश सरपंच सड़क परसुली , के साथ क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे।

मंत्री ताम्रध्वज साहू बैलगाड़ी पर नजर आए दरअसल स्वागत कार्यक्रम जो तिरंगा चौक में हुआ इसके बाद कार्यकर्ताओं ने खेती किसानी का प्रतीक बैलगाड़ी को पास खड़े कर रखा था कार्यकर्ताओं के निवेदन पर मंत्री ताम्रध्वज साहू बेझिझक होकर बिना किसी मदद के स्वयं बैलगाड़ी पर चढ़े। बैलगाड़ी पर उनके साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता नजर आये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed