सड़क परसूली में मितानिन दिवस मनाया गया , श्रीफल व साड़ी से किया सम्मनित
उरेन्द्र साहू जिला संवाददाता : – गरियाबंद | गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सड़क परसुली में मितानिन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गरियाबंद उप – जेल के सदस्य श्रीमती शिला ठाकुर व पँचायत प्रतिनिधियों ने मितानिनों को श्रीफल व साड़ी भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान शिला ठाकुर ने कहा कि मितानिन बहनें ठंड हो या बरसात या फिर गर्मी सभी मौसम में 24 घंटे सेवा देती हैं।
गर्भवती से लेकर शिशुवती होने तक गांव के सभी घर में जाकर मितानिन सेवा करती हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपलब्ध रहे या न रहे लेकिन मितानिन हमेशा उपलब्ध रहती हैं। उनकी बहुत सराहनीय कार्य है जैसे टीबी, कुष्ठ, टीकाकरण, गर्भवती की दवाई वितरण, आहार संबंधित और स्वास्थ्य संबंधित जानकारी हमेशा देती रहती है।
वही सरपंच श्रीमती सुरेखा नागेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही हैं उनके पीछे महत्वपूर्ण श्रेय मितानिन कार्यक्रम को जाती हैं। मितानिनों के निःस्वार्थ सेवा और मेहनत के फलस्वरूप ही मितानिन कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण का देश में सबसे शानदार उदाहरण है। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सड़क परसूली के सरपंच प्रतिनिधि , पंचगण , केशरी बाई , नन्द बाई , गीता बाई , चित्ररेखा बाई , मिना बाई , व मितानिनगण श्रीमती पार्वती यादव M. T. , श्रीमती शांति यादव , श्रीमती कमला ठाकुर ,श्रीमती गोदावरी दीवान , श्रीमती नर्मदा साहू , गेंद साहू ,मोहन नेताम , ललित साहू , सचिव मेघराज , दीपक मेंसराम , त्रिलोकी टण्डन , सुरेखा नागेश जो सरपंच के साथ – साथ मितानिन भी है मितानिन बहनें व ग्राम वासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेत्री व गरियाबंद उप – जेल सदस्य शिला ठाकुर अध्यक्षता श्रीमती सुरेखा नागेश सरपंच ग्राम परसुली थे ।