दिव्यांग मितानिन बुधयंतीन के घर पंहुच, विधायक ने जजबे को किया नमन्…
12 वर्षों से अनवरत सेवा देने वाली मितानिन कुर्रे ने समाज के सामने अपने कार्यों के बल पर किया उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत
धमतरी -: मितानीन दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष अपने को जोड़कर मितानीन को सम्मानित करने वाली विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू इस वर्ष अपरिहार्य कारणों से सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके, तो किसी न किसी रूप में उन्हें सहयोग कर उनके संघर्ष के दिनों में साथ देकर विधायक के पत्रक पहुंचाने में योगदान को नमन करते हुए विधायक श्रीमती साहू रामसागर पारा वार्ड के दिव्यांग मितानीन बुधयंतीन कुर्रे के घर पहुंच कर उन्हें गले लगा कर मितानीन दिवस पर मितानीनो के प्रति कृतज्ञता का भाव प्रकट की। इस अवसर पर मितानीन बुधयंतीन कुर्रे भी काफी भाव-विभोर हो गई थी। । विधायक ने मितानीन दिवस के सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि सेवा की शुरुआत कहीं से होती है तो मितानीन का स्वास्थ्य क्षेत्र में समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच कर दिया जाने वाला स्वस्थगत सुविधा वाला कार्य है, दूसरे शब्दों में स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के दृष्टिकोण से किया गया कार्य मितानिनों के सहयोग के बगैर अधूरा है। इसमें 12 वर्ष से अनवरत सेवा देने वाली मितानिन कुर्रे ने समाज के सामने अपने कार्यों के बल पर उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किये है। जिसको सम्मानित करने विधायक के साथ नगर निगम पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, सोरिद वार्ड पार्षद रितेश नेताम, पुर्व पार्षद सरिता यादव, उपस्थित रहे।