शासकीय हाई स्कूल भवन निर्माण में गुणवक्ता हीन सामग्री का उपयोग – बेलटुकरी

0
Spread the love

उरेन्द्र साहू जिला संवाददाता गरियाबंद / फिंगेश्वर | लोक निर्माण विभाग द्वारा ग्राम बेलटकरी में शासकीय हाई स्कूल भवन जिसकी लागत 63 लाख 47 हजार की शासकीय रकम से बनाई जाने वाली बिल्डिंग में अनेक अनियमितता पाई गई जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ उपाध्यक्ष योगेश साहू जनपद सभापति जगदीश साहू जनपद सदस्य दीपक साहू द्वारा अचानक बिल्डिंग का सर्वे किया गया प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी अनुसार बिना इंजीनियर के देख रेख एवं ना ही कभी उच्च अधिकारी एसडीओ द्वारा कोई देखरेख निर्माण के समय नहीं की जा रही थी

 जिससे अनेकों प्रकार की त्रुटियां स्पष्ट दिखाई दे रही थी बिल्डिंग में कॉलम टेढ़ा बनाया गया है वाइब्रेटर मशीन नहीं चलाई गई है जिसके कारण जगह-जगह गड्ढे व रेत स्पष्ट दिख रहे हैं सीमेंट की मात्रा भी कम है कई स्थानों पर ढलाई के बाद छड दिख रही है लाखों रुपए के हाई स्कूल भवन निर्माण में की जा रही लापरवाही से साफ स्पष्ट होता है

 अधिकारियों द्वारा अच्छी खासी आपस में व्यवस्था के चलते गुणवत्ता हीन निर्माण प्रत्यक्ष लोगों को दिख रहे हैं स्वयं जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू ने बिल्डिंग का सर्वे कर नाराजगी व्यक्त की एवं जनपद के बैठक में इस बात को लेकर  शिकायत अधिकारियों से लिखित रूप में देकर जांच कराने की बात कही गई है जो भी अधिकारी कर्मचारी इसमें निर्माण में जिम्मेदार पाए जाएंगे उन पर कठोर कार्यवाही करने की बात कही गई है पूरी बिल्डिंग में ढलाई के बाद कहीं छड़ देखना तो कहीं रेत सीमेंट की मात्रा कम होना पाया गया है एक तरह से उक्त निर्माण में अच्छा खासा भ्रष्टाचार होने की संभावना लग रही है  कुछ ग्रामीणों ने भी लापरवाही पूर्वक निर्माण के प्रति नाराजगी जताई है एवं जांच की मांग की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed