लोक आस्था सेवा संस्था द्वारा आदिवासियों को दाल ,चावल वितरण किया गया

0
Spread the love

उरेन्द्र साहू जिला संवाददाता : –

गरियाबंद | जिला के सुदूर आदिवासी क्षेत्र के लोगों का जीवन ज्यादा जंगल पर ही निर्भर रहता है। कोविड -19 के कारण लोगो का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया, कई लोगो का रोज़गार भी छीन गया एवं रोजगार नहीं मिलने के कारण एकल महिला, विधवा महिला, बुजुर्ग जिसका देख भाल करने वाला नहीं है को जीवन-यापन करने में अनेक समस्या का सामना करना पड़ रहा है ऐसे परिवार का सूची तैयार कर एवं लोगो को कोविड-19 के बारे में, सोशल डिस्टेन्स का पालन करने, मास्क लगाने, हैंडवाश करने के बारे में जागरूक करते हुए लोक आस्था सेवा संस्थान गरियाबंद के द्वारा जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से 228 परिवार को दैनिक दिनचर्या में उपयोग होने वाले सूखा राशन चावल, दाल, गेहूं, सोयाबड़ी, आलू, प्याज, तेल, शक्कर, नमक, हल्दी-मिर्ची पाउडर का वितरण किया गया जिससे ऐसे परिवार को आर्थिक रूप से ऊपर उठने, परिवार में तनाव में कमी लाने एवं अच्छा पोषण मिल सके इसी उद्देश्य से सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed